जोधपुर, रातानाडा स्थित ऐस इंटरनेशनल स्कूल में 75 वां आजादी का दिवस हर्षोल्लास से मनाया गया।कार्यक्रम वर्चुअली किया गया। इस अवसर पर डायरेक्टर डॉ. ज्योत्सना सिंह शेखावत ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी उनके साथ अभिमन्यु सिंह भी थे। विद्यालय के सभी कर्मचारियों ने राष्ट्रीय गान गया। निदेशक ज्योत्स्ना सिंह ने विद्यालय के सभी विद्यार्थियों, स्टाफ व कर्मचारियों को स्वतंत्रता दिवस की बधाई देते हुए इस दिवस के बारे में विस्तार से बताया।
उन्होंने कहा कि देश मे हर साल 15 अगस्त को आजादी का जश्न मनाया जाता है। इस दिन भारत को 200 साल बाद अंग्रेजों की गुलामी से आजादी मिली थी। इस बार 75वां स्वतंत्रता दिवस मना रहे हैं। यह दिन भारतीय इतिहास में एक महत्वपूर्ण दिन माना जाता है। इस अवसर पर प्री-प्राइमरी की अध्यापिकाओं ने वर्चुअल लर्निंग के द्वारा बच्चों को स्वतंत्रता दिवस के बारे में जानकारी दी तथा विद्यार्थियों ने देश भक्ति कविताएँ सुनाई।
प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने देशभक्ति गीत गाए तथा नृत्य किया। उच्च प्राथमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों की वेशभूषा में उनके संवादों पर अभिनय किया तथा उच्च माध्यमिक कक्षा के विद्यार्थियों ने स्वतंत्रता सेनानियों के त्याग और बलिदान पर निबंध लिखे। उनकी देशभक्ति और राष्ट्र प्रेम को उन्हें याद कर श्रद्धांजलि दी।
ये भी पढें – शेरगढ़ के 17 वार्डों में कुल 66 प्रत्याशियों ने किए नामांकन दाखिल
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews