जोधपुर, रांकावत समाज की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण सभा दिल्ली के राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश के व्यास ने छात्रावास भवन पर झण्डारोहण किया। झण्डारोहण के सहयोगी बने समारोह के विशिष्ट अतिथि पूर्व अध्यक्ष सुरेन्द्र स्वामी, राजेन्द्र गोयल तथा संयोजक रतन दास मधावत एवं देवदास शर्मा।
भारतवर्ष की संस्थाओं से सैकड़ों पदाधिकारियों अध्यक्षों, पूर्व राष्टीय अध्यक्षों, सलाहकार मण्डल व सभा की कार्यकारिणी के पदाधिकारियों, समाज के गणमान्य व्यक्तियों तथा महिला शक्तियों की गरिमामयी उपस्थिति रही।
इस अवसर पर रांकावत ब्राह्मण सभा, दिल्ली की नवगठित कार्यकारिणी के समस्त पदाधिकारियों को पद और गोपनीयता की शपथ दिलवाई गई तथा सलाहकार मण्डल के सदस्यों का परिचय करवाया गया। गोविन्द मामडोली राष्ट्रीय महामंत्री, अखिल भारतीय रांकावत ब्राह्मण सभा,दिल्ली ने महासभा में हुए सम्पूर्ण घटनाक्रम की जानकारी दी। अजय टाक कोषाध्यक्ष अभारास दिल्ली ने कुम्भ मेले के आय व्यय की पुन: जानकारी दी तथा रांकाबांका धाम, रोहट के निर्माण की प्रगति से अवगत करवाया।
इस अवसर पर प्रकाश कुमार कोटेचा,राजेश भाटी के द्वारा कुम्भ मेले में की गई भोजन व्यववस्था के लिये एवं संस्थाओं के भामाशाहों का बहुमान किया गया। राष्ट्रीय अध्यक्ष मुकेश के व्यास ने उपस्थित जनसमूह का आभार व्यक्त किया। इस सम्पूर्ण समारोह में रांकावत शिक्षण संस्थान एवं छात्रावास,जोधपुर के मंत्री लीलाधर गोयल द्वारा की गई व्यवस्थाओं की प्रशंसा राष्ट्रीय अध्यक्ष ने की। कार्यकारिणी की बैठक में समाज की विभिन्न योजनाओं पर विचार विमर्श किया गया। इस बैठक को पूर्व राष्ट्रीय अध्यक्ष वाईपी पेशवा ने युगांडा से वीडियो कांफ्रेंस ने संबोधित किया। कार्यवाही का संचालन गोविन्द मामडोली ने,लेखन गौतम मालविया,एवं मीडिया प्रसार का कार्य रामेश्वर टाक द्वारा किया गया।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
प्रहलाद रांकावत,रांकावत ऐजेन्सी, कुचामन सिटी ने रांकावत शिक्षण संस्थान एवं छात्रावास,जोधपुर में निवासरत छात्रों के हितार्थ,कल्याणार्थ एवं सहायतार्थ एक इंर्वटर लगाने की घोषणा की है,जिसकी लागत लगभग 1,40,000 रुपए बताई। इसके अतिरिक्त कुछ अन्य उपकरण भी भेंट किये गये। प्रकाश कोटेचा ने 11,000, गुणेशदास अध्यक्ष,चौराई पट्टी ने 5100 रु छात्रों के विकास हेतु भेंट किए।
कार्यक्रम में संभागीय अध्यक्ष मांगीलाल बोराणा, भैरू दास पावा, राजेश भाटी, प्रकाश कोटेचा, तारामणि मनोरा, अजय टांक, हरीश व्यास, जगदीश खण्डेलवाल,पुखदास गोयल, जय किशन स्वामी, ओमप्रकाश गुरगुरिया, प्रहलाद रांकावत, श्यामसुंदर रोटांग्न, भरत पेशवा, चंद्र प्रकाश मिंधनिया, चेन दास बोराणा, रामदास बिरामी,लक्ष्मी नारायण गोयल, गजेंद्र बोराणा, चुन्नीलाल लखेश्वरी, रानदास राजमणि, रामचंद्र गोयल, ओमप्रकाश चांदोरा, ललित बुडसु, रमेश कोटेचा,पवन पेशवा,गोपी माधावत आदि पदाधिकारी उपस्थित थे। संस्थान के अध्यक्ष नारायण दास भैरुदिया, छगन लाल पेशवा, कोषाध्यक्ष जयनारायण मनोरा, मानद सदस्य देवदास शर्मा एवं परमानन्द चांदोरा द्वारा किये गए सहयोग के लिये धन्यवाद ज्ञापित किया।
ये भी पढें – वह दुल्हन को घर में तलाशता रहा, तब तक तिजौरी साफ कर गई..
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews