750 राष्ट्रीय स्काउट-गाइड शुक्रवार को करेंगे शहर भ्रमण
जोधपुर,राष्ट्रीय स्काउट-गाइड जंबूरी के संभागी स्काउट्स-गाइड्स शुक्रवार 6 जनवरी को जोधपुर शहर में पैदल मार्च निकालेंगे। निर्धारित कार्यक्रम के अनुसार लगभग 750 स्काउट्स- गाइड्स शुक्रवार को प्रातः 9 बजे उम्मेद राजकीय स्टेडियम के गेट 5 से पैदल मार्च शुरू करेंगे।
ये भी पढ़ें- शीतलहर के मद्देनजर सभी स्कूलों का समय प्रातः 10 बजे से
यह मार्च टाउनहॉल,आरटीडीसी होटल, कलक्ट्रेट मेनगेट,पावटा सर्किल,बलदेवराम मिर्धा सर्किल, नैनीबाई मंदिर होते हुए मध्याह्न 12.30 बजे गेट क्रमांक 3 से प्रवेश कर उम्मेद राजकीय स्टेडियम में सम्पन्न होगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews