वेयर हाउस से लाखों का 75 कट्टे जीरा चोरी
- शातिर ने एक-एक कर 75 कट्टे पार किए
- रात को ताला खोलता फिर देता वारदात को अंजाम
जोधपुर, मथानिया रोड स्थित एक वेयर हाउस से लाखों का 75 कट्टे जीरा चोरी हो गया। शातिर रात में गोदाम का ताला खोलता और एक- एक कर 75 कट्टे जीरा ले गया। स्टॉक चेक करने पर बाद में इसका पता लगा। गोदाम मालिक ने मथानिया थाने में इसकी रिपोर्ट दी है। फिलहाल पुलिस अब इसमें जांच में जुटी है।
मथानिया थाने के एएसआई पूनमचंद ने बताया कि कांकरियां का बास तिंवरी निवासी राजेंद्र कुमार माहेश्वरी पुत्र राधेश्याम ने यह रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि उसका एक वेयर हाउस मथानिया रोड पर है। पास में ही दो वेयर हाउस निर्माणाधीन हैं। एक वेयर हाउस मेें 300 बोरी जीरा के कट्टे रखे हुए थे। किसी शातिर ने रात्रि के समय गोदाम का ताला खोलने के बाद वहां से एक-एक कर 75 कट्टे जीरा पार कर लिया। जीरा चुराने वाले बड़ी शातिराई ढंग से वारदात को अंजाम दिया। वह जीरे के कट्टों की ढेर के पीछे के हिस्से से जीरे का कट्टा ले जाता था। एएसआई पूनमचंद के अनुसार चोरी हुआ जीरा की कीमत लाखों रूपए है। एक कट्टे में 30 किलो के लगभग जीरा आता है। फिलहाल घटना में अनुसंधान किया जा रहा है। शातिर का पता लगाने का प्रयास जारी है।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें –http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews