एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज का 74वां स्थापना दिवस मनाया
जोधपुर,शहर के प्रतिष्ठित एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के 74वें स्थापना दिवस का समारोह पूर्वक आयोजन एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज एलुमनी एसोसिएशन द्वारा किया गया।इस अवसर पर प्रो.एसएस टाक ने कॉलेज के इतिहास पर एक प्रेरणादायक सम्बोधन द्वारा कॉलेज की स्थापना से लेकर अब तक की यात्रा का वर्णन किया।
यह भी पढ़ें – सिंडिकेट सदस्य बनने पर प्रो.ऋतु जौहरी का किया अभिनंदन
एमबीएम विश्वविद्यालय प्रशासन द्वारा एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के मुख्य गेट पर ताला लगाने से पधारे हुए एलुमनी कॉलेज में प्रवेश नहीं कर सके। अतः कॉलेज के मुख्य द्वार पर ही सेठ मँगनीराम बांगड़ एवं मथुरादास माथुर की तस्वीर पर माल्यार्पण किया गया।
समारोह में शहर विधायक अतुल भंसाली,सूरसागर विधायक देवेंद्र जोशी ने भी भाग लिया। दोनों विधायकों ने कॉलेज के कुलपति के असहयोगात्मक व्यवहार की कड़ी आलोचना और निंदा की। उन्होंने उपस्थित सभी एलुमनी को सम्बोधित करते हुए कहा कि कुलपति का यह रवैया विश्वविद्यालय के विकास में बाधक है।
समारोह में वयोवृद्व पूर्व प्राध्यापकगण,पूर्व कुलपति,कई पूर्व उच्च अधिकारी सहित लगभग 125 से अधिक एलुमनी उपस्थित थे। पूर्व छात्रों ने पुरानी यादें ताजा की तथा सभी पूर्व छात्रों ने एमबीएम इंजीनियरिंग कॉलेज के प्रति स्नेह व लगाव को व्यक्त करते हुए भविष्य में इस विश्वविद्यालय को देश के अग्रणी संस्थानों में सुमार कराने हेतु हर तरह के सहयोग का संकल्प लिया।
इस आयोजन ने सभी को एक बार फिर से कॉलेज के गौरवशाली इतिहास और उसकी उपलब्धियों की याद दिलाई और इसे एक यादगार दिन बताया। कार्यक्रम के अंत में राजस्थान तकनीकी विश्वविद्यालय कोटा के प्रथम कुलपति प्रो.दामोदर शर्मा ने संस्कृत में रचित कॉलेज की प्रथम प्रार्थना का गायन किया।एसोसिएशन के सचिव जयसिंह चौधरी ने धन्यवाद ज्ञापन के साथ कार्यक्रम संपन्न हुआ।