- कार चालक नाकाबंदी से कार भगा ले गया
- पुलिस ने किया पीछा,आखिर पकड़ लिया लेकिन चालक भाग छूटा
जोधपुर, शहर की डांगियावास पुलिस ने देर रात दो अलग-अलग कार्यवाई में 71 किलो डोडा पोस्त पकड़ कर बाइक चालक को गिरफ्तार किया लेकिन कार में सवार तस्कर भाग छूटे। सहायक पुलिस आयुक्त राजेन्द्र दिवाकर ने बताया कि मादक पदार्थ की तस्करी की सूचना पर थानाधिकारी कन्हया लाल के नेतृत्व में टीम का गठन कर शनिवार देर रात्रि एक संदिग्ध बाइक को रोका गया। बाइक चालक सालवा कला निवासी किसना राम गोदारा पुत्र तोगा राम जाट की तलासी लेने पर उसके पास से प्लास्टिक के एक कट्टे में 11 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया।
एनडीपीएस एक्ट का मामला दर्ज कर किसनाराम को गिरफ्तार किया गया। इसी प्रकार डांगियावास थाने के सामने नाकाबंदी पर स्वतंत्रता दिवस पर की जा रही जांच के दौरान महाराष्ट्र नम्बर की एक कार आती दिखी उस कर को जब रोकने का इशारा किया तो चालक नाकाबंदी तोड़कर तेजी से कर को भगाने लगा। पुलिस ने उसका पीछा किया भागते हुए डंडे से कार के आगे का शीशा तोड़ दिया तब भी चालक कर को भगाता रहा। आखिर जालेली फौजदार के निकट कारचालक कार छोड़ कर भाग गया। पुलिस ने जब कर की तलाशी ली तो कर के अंदर चार कट्टों में 60 किलो डोडापोस्त मिला जिसे जप्त किया गया। कारचालक भाग छूटा।
ये भी पढें – पहाड़ी इलाके में छुपकर खेल रहे थे जुआ 7 गिरफ्तार,85 हजार जब्त
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews