रक्तदाताओ को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत हेलमेट वितरण

जोधपुर, लाल बून्द ज़िन्दगी रक्षक सेवा संस्थान द्वारा समाजसेवी सुरेश व्यास की पुत्री वेदांशी व्यास के द्वितीय जन्मदिवस पर तिलक नगर भदवासिया में सोमवार को विशाल रक्तदान शिविर का आयोजन किया गया। संस्थान अध्यक्ष रजत गौड़ व सचिव रवि तिवाड़ी ने शिविर की जानकारी देते हुए बताया कि वेदांशी व्यास के द्वितीय जन्म दिवस को समाजसेवा के लिए समर्पित किया। इसके तहत जरूरतमंदों को समय पर ब्लड उपलब्ध कराने का लक्ष्य है जिससे कोई भी रोगी व जरूरतमंद ब्लड की अनुपलब्धता से ना जूझे व निराश ना होना पडे़। शिविर में डॉ नगेन्द्र शर्मा, महापौर कुंती देवड़ा, प्रान्त संघचालक ललित शर्मा, पूर्व महापौर घनश्याम ओझा,उपमहापौर अब्दुल करीम, अति.पुलिस उपायुक्त नाथूसिंह भाटी, एडीसीपी निर्मला बिश्नोई, एसीपी रविराज सिंह, पुलिस निरीक्षक दिलीप खदाव, यातायात निरीक्षक गोविंद शर्मा, पार्षद विजय पुरी, विकास दाधीच, डॉ रामकिशोर बिश्नोई ने रक्तदाताओ का उत्साहवर्धन किया। वेदांसी व्यास के जन्मदिवस पर व्यास परिवार की तरफ से लाल बून्द ज़िन्दगी रक्षक सेवा संस्थान को एक लाख रुपये का चैक सौंपा गया। शिविर में रक्तदाताओ ने रक्तदान किया। इस कार्यक्रम को सफल बनाने में सुमेरराम कछवाहा, जेठमल व्यास, ओमप्रकाश व्यास, दिनेश व्यास, केवलराम देवड़ा, राजेश समदड़िया, सुनील जांगिड़, लक्ष्मण विश्नोई, सुनिल सियाग, कैलाश गौड़, राज बिश्नोई, दिनेश गहलोत, चेतन मेवाड़ा, प्रमोद व्यास, मीता व्यास शुभम गौड़ ने सराहनीय योगदान रहा।
कार्यक्रम में रक्तदाताओं को सड़क सुरक्षा अभियान के तहत आईएसआई मार्क हेलमेट व प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया गया।