Doordrishti News Logo

शतायु वरिष्ठ नागरिक ने टीका लगवाकर किया उत्साहवर्धन

जोधपुर, रोटरी क्लब ब्लूसिटी एवं राजस्थान स्टेनलेस स्टील रिरोलर्स एसोसिएशन के संयुक्त तत्त्वाधान में स्टील भवन, शास्त्री नगर में कोविशील्ड टीकाकरण कैंप का आयोजन किया गया। रोटरी क्लब जोधपुर ब्लूसिटी के अध्यक्ष अक्षय अग्रवाल एवं सचिव जतिन धूत ने बताया कि सुबह 10:30 से सायं 4 बजे तक चले वैक्सिनेशन में 703 लोगों ने टीकाकरण का लाभ प्राप्त कर कार्यक्रम को सफ़ल बनाया।

स्टील भवन शिविर टीकाकरण

कैंप में शतायु बुजुर्ग ने टीका लगवाकर सभी सदस्यों का उत्साहवर्धन किया। राजस्थान स्टेन्लेस स्टील रिरोलर्स एसोसीएशन के अध्यक्ष भँवरलाल चोपड़ा ने वैक्सिनेशन टीम का आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम को सुचारू रूप से चलाने में सीए हर्ष अग्रवाल, अंकुर अग्रवाल, अमित गर्ग, सौरभ भंडारी, अविन छंगानी, रवि मुंदड़ा, परीक्षित भूतड़ा, सिद्धार्थ माहेश्वरी, मेहुल मित्तल, गोपाल मूँदड़ा, सीए अखिल फोफलिया, अनूप सिंह, रोनक लूंकर आदि उपस्थित थे।

ये भी पढें – श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर दिव्य ज्योति जाग्रति संस्थान का विशेष कार्यक्रम ‘संभवामि युगे युगे’

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts: