Doordrishti News Logo

जोधपुर शहर की प्रतापनगर पुलिस ने पहाड़ी इलाके में सर्च अभियान चलाकर सात जुआरियों को पकड़ा है। पुलिस ने इनके पास से अलग अलग मात्रा में तकरीबन 85 हजार 510 रूपए भी बरामद किए। सभी के खिलाफ जुआ अधिनियम में मामला बनाया गया है।

प्रतापनगर थानाधिकारी सोमकरण ने बताया कि मुखबिरी सूचना मिली कि प्रतापनगर से लगते पहाड़ी इलाकों में कुछ लोग जुआ खेल रहे हैं। इस पर पुलिस की अलग अलग टीमों का गठन करते हुए सर्च अभियान चलाया गया। इस पर पुलिस ने अलग-अलग स्थानों पर जुआ खेल रहे सात लोगों जिनमें लाला लाजपत रॉय कॉलोनी निवासी मोहम्मद फारूख, कालूराम की बावड़ी सूरसागर निवासी मयूर, पुंगलपाड़ा निवासी शाहरूख, संजय सी कॉलोनी निवासी फिराज खां, ढब्बू कॉलोनी प्रताप नगर निवासी आरिफ, गायों की फाटक उदयमंदिर निवासी साबिर एवं मोती चौक निवासी बिलाल को पकड़ा गया। पुलिस ने इनके पास से कुल 85 हजार 510 रूपए भी बरामद किए।

ये भी पढें – एबीवीपी ने एक गाँव-एक तिंरगा अभियान का आगाज शहीद के घर से किया

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

 

Related posts: