- मतदान केंद्रों पर मतदाताओं की लंबी कतारें लगी
- शांतिपूर्वक चल रहा है मतदान
- कानून व्यवस्था बनाए रखने को बड़ी तादात में पुलिस तैनात
रिपोर्ट – जेपी गोयल
शेरगढ़, पंचायत समिति शेरगढ़ क्षेत्र की ग्राम पंचायत तेना में सरपंच उपचुनाव के लिए रविवार को मतदान शांतिपूर्वक चल रहा है। मतदान केन्द्र पर मतदाताओं की लंबी-लंबी कतारें लगी रही। मतदाताओं में मतदान के प्रति उत्साह देखने को रहा है। शांति व कानून व्यवस्था बनाए रखने के लिए भारी तादाद में पुलिस जाब्ता लगाया गया है।

शेरगढ़ के उपखण्ड अधिकारी डॉ.मनोज खेमादा व पुलिस के वृत्ताधिकारी राजूराम चौधरी आदि हर गतिविधि पर नजर रख रहे हैं। दोपहर 3 बजे तक 68.12 प्रतिशत मतदान हो चुका था। मतदान में जहां युवा वर्ग में उत्साह बना हुआ है वहीं बुजुर्गों में भी मतदान के प्रति दिलचस्पी देखने को मिली।

उल्लेखनीय है कि ग्राम पंचायत तेना में सरपंच बुधाराम भील के निधन हो जाने के बाद उनकी पत्नी सायर व शेरगढ़ के निवर्तमान प्रधान तगाराम भील की पुत्री सीता कुमारी सरपंच चुनाव में अपना भाग्य रही हैं। पिछली बार ग्राम पंचायत तेना में सरपंच के आम चुनाव में तीसरे उम्मीदवार रहे शेरगढ़ के निवर्तमान प्रधान तगाराम भील को मात्र 76 वोट मिले थे।
ये भी पढें – केन्द्रीय मंत्री शेखावत ने गुरुपूर्णिमा पर गुरुजनों और साधु संतों सेल लिया आशीर्वाद
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews
