Doordrishti News Logo

जोधपुर, स्वतंत्रता की 75 वीं वर्षगांठ अमृत महोत्सव के रूप में मनाई जा रही है इसी कड़ी में काशी हिंदू विश्वविद्यालय के डॉ बाला लखेंद्र कार्यक्रम समन्वयक एनएसएस के प्रयासों से यह 63वां शास्त्रीय संगीत सम्मेलन राष्ट्रीय युवा संगीत सम्मेलन के रूप में आज संपन्न हुआ। कार्यक्रम के प्रारंभ में मुख्य अतिथि प्रोफेसर डॉक्टर सुवालाल ज्योति विद्यापीठ विमेंस यूनिवर्सिटी जयपुर ने अपने ही परिवार के तीन पीढ़ियों से भी अधिक स्वतंत्रता संग्राम में जिन्होंने अपना योगदान दिया उनके बारे में बताया और उन्होंने बताया कि उन्होंने किस प्रकार से स्वतंत्रता के लिए अपनी जंग लड़ी और साथ ही आज की युवा पीढ़ी को यह आशीर्वाद दिया कि आज हम उन स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदान की वजह से हम यह सभी कार्यक्रम सफलतापूर्वक आनंदमय कर पा रहे हैं।

63rd Classical Music Conference of National Youth Music Conference concludes

इसके पश्चात कार्यक्रम का प्रारंभ युवा कलाकार अनुभा भोकरदनकर भोपाल मध्य प्रदेश ने प्रस्तुति विलंबित ख्याल पूरिया धनश्री राग में प्रस्तुत किया साथ ही छोटा ख्याल भी इसी राग में गया। इसके बाद राग देश में एक देश भक्ति रचना से अपना कार्यक्रम समाप्त किया। दूसरी शास्त्री प्रस्तुति एकल तबला वादन की रही जिसमें हीरा कुमार झा ने तीन ताल में विलंबित और तीन ताल में कुछ पढ़ंत और कुछ गत निकास टुकड़े रेले चक्रधार इत्यादि प्रस्तुत किए इनके उपरांत अंतिम प्रस्तुति के रूप में डॉक्टर रितुपर्णा चक्रवर्ती बांग्लादेश से ध्रुपद गायकी में रागश्री में अलापद गायन व ध्रुपद प्रस्तुत कर अपनी लयरी प्रस्तुत की समारोह में अध्यक्षता कर रही थी प्रोफेसर लावण्या कीर्ति सिंह काव्या।

इस अवसर पर समारोह के विशिष्ट अतिथि के रूप में जोधपुर राजस्थान के सतीश चंद्र बोहरा सचिव संगीत किसलय संस्थान ने उद्बोधन में बताया कि जहां स्वतंत्रता के लिए वीरों की कोई कमी नहीं थी इस देश में, और उन वीरों को संबल प्रदान करने के लिए यहां कवियों की भी कोई कमी नहीं थी यहां संगीतकारों की भी कोई कमी नहीं थी और उन्होंने याद दिलाया एक बहुचर्चित गीत हारे गोरा हट जा राज भरतपुर रो यू मत जाने रे लडे रे बेटो जाट को कुंवर लड़े राजा दशरथ को.. और एक हमारे राजस्थान के मुख्यमंत्री जय नारायण व्यास का लिखा एक गीत भी गाया मत दूध लजाई जे पाछो मत आई जे बेटा राड सू।

ये भी पढें – मोबाइल दुकान के पिछवाड़े से पत्थर की चापें निकाल सेंधमारी लेपटॉप, मोबाइल और 70 हजार की चोरी

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews