Doordrishti News Logo

आर्मी कमांडर्स कप के प्रदर्शन मैच में 61 कैवेलरी विजयी

जोधपुर व रजनीगंधा अचीवर्स के बीच आज खेला जायेगा टूर्नामेंट का अगला मैच

जोधपुर, जोधपुर पोलो एवं इक्यूस्टेरियन इंस्टीट्यूट जोधपुर के तत्वावधान में महाराजा गजसिंह स्पोर्ट्स फाउण्डेशन पोलो मैदान पाबूपुरा में चल रहे 22वें जोधपुर पोलो सीजन 2021 में रविवार को आर्मी कमांडर्स कप का प्रदर्शन मैच डेजर्ट स्टेलियन व 61 कैवेलरी टीमों के बीच दोपहर 3 बजे खेला गया। इस मैच में 61 कैवेलरी ने डेजर्ट स्टेलियन टीम को पांच के मुकाबले छह गोल कर एक गोल के अन्तर से हराते हुए मैच जीत लिया। मैच के दौरान जोधपुर पोलो के मुख्य संरक्षक पूर्व नरेश गजसिंह व मुख्य अतिथि के रूप में लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन एवीएसएम, एसएम, जीओसी-इन-सी सदर्न कमाण्ड मैदान में उपस्थित थे। लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन ने गेंद फेंककर खेल शुरु करवाया तथा मैच समाप्ति पर पूर्व नरेश गजसिंह के साथ विजेता टीम को कप व ट्राॅफिया प्रदान की। मैच के दौरान जिला कलेक्टर इन्द्रजीत सिंह की पत्नी नेहा गिरी भी मैदान में उपस्थित थी।

आर्मी कमांडर्स कप के प्रदर्शन मैच में 61 कैवेलरी विजयी
जोधपुर पोलो एवं इक्वीस्टेेरियन इंस्टीट्यूट, जोधपुर के मानद सचिव कर्नल उम्मेदसिंह ने बताया कि डेजर्ट स्टेलियन टीम की ओर से खेलते हुए टीम के लोकेन्द्रसिंह ने पहले चक्कर में एक व चौथे चक्कर में दो गोल तथा प्रणव कपूर ने तीसरे व चौथे चक्कर में एक-एक गोल किया। स्टेलियन टीम की ओर से दूसरे चक्कर में कोई गोल नहीं किया गया। मुकाबले में 61 कैवेलरी टीम की ओर से खेलते हुए टीम के मेजर मृत्युंजयसिंह ने पहले चक्कर में एक व तीसरे चक्कर में दो गोल, तीन हैण्डीकेप के खिलाड़ी कर्नल रवि राठौड़ वीएसएम (सेनि) ने पहले चक्कर में दो व दो हैण्डीकेप के खिलाड़ी मेजर अमन सिंह ने दूसरे चक्कर में एक गोल किया। मैच के अम्पायर उदय कलान व धनन्जय सिंह, रैफरी मेजर जनरल नरपतसिंह राजपुरोहित वीएसएम पुनायता व कांमेन्ट्री अंकुर मिश्रा ने की।

आर्मी कमांडर्स कप के प्रदर्शन मैच में 61 कैवेलरी विजयी

इन आर्मी अधिकारियों की रही मैच में उपस्थिति

प्रदर्शन मैच के हैडक्वार्टर सदर्न कमांड से दौरान लेफ्टिनेंट जनरल जेएस नैन एवीएसएम, एसएम, जीओसी-इन-सी, सदर्न कमांड, कैप्टन मनदीपसिंह एडीसी टू जीओसी-इन-सी सदर्न कमांड, मेजर जनरल एनएस सामा एसएम, एमजी एड. हैड क्वार्टर सदर्न कमांड, हैडक्वार्टर 12 काॅप्र्स से लेफ्टिनेंट जनरल पीएस मिन्हास जीओसी 12 काॅप्र्स, मेजर जनरल अमित लूम्बा सीओसी हैडक्वार्टर 12 काॅप्र्स, ब्रिगेडियर जेजे एस भीण्डर बीजीएस (आईएस) हैडक्वार्टर 12 काॅप्र्स, ब्रिगेडियर जेएस सिंधु, ब्रिगेडियर ए हैडक्वार्टर 12 काॅप्र्स, कर्नल अरविन्द वर्मा, कर्नल एमएस हैडक्वार्टर 12 काॅप्र्स, कैप्टन रोहित कुमार एडीसी टू जीओसी 12 काॅप्र्स, एफएमएन कैडर 14 से मेजर जनरल एएस गहलोत एसएम जीओसी 12 रेपिड, मेजर जनरल मोहित वाधवा जीओसी 11 इंफेन्ट्री डिविजन, ब्रिगेडियर एमएस यरनाल स्टेशन कमांडर जोधपुर, ब्रिगेडियर तरूनेश, ब्रिगेडियर एचवी सिंह, ब्रिगेडियर एसपी सिन्हा, ब्रिगेडियर एम रंधावा, कर्नल अजय चौधरी, कर्नल वीएस गोधरा, लेफ्टिनेंट कर्नल निखिल सक्सेना, कर्नल सीबी एस. राठौड़ (सेनि) मैदान में उपस्थित थे।

आर्मी कमांडर्स कप के प्रदर्शन मैच में 61 कैवेलरी विजयी

कलेक्टर इन्द्रजीतसिंह की पत्नी ने भी बच्चों सहित देखा पोलो मैच

जिला कलेक्टर इन्द्रजीतसिंह की पत्नी नेहा गिरी भी आज बच्चों सहित पोलो ग्राउंड पहुंची और दर्शक दीर्घा में बैठकर मैच का आनन्द लिया।

मेहरानगढ़ व मिलिट्री ने मैदान में दी शानदार प्रस्तुति

पोलो मैच में मेहरानगढ़ बैण्ड सहित सेना के तीन अन्य बैण्ड भी उपस्थित थे, जिन्होंने मैच के पूर्व तथा मैच के मध्य मैदान में अपनी सुमधुर धुन बिखेरी। सेना के बैण्ड ने मैच समाप्ति के पश्चात् भी मैदान में शानदार कार्यक्रम प्रस्तुत कर दर्शकों का मन मोह लिया। मैकनाइज्ड इन्फेन्ट्री रेजीमेंटल सेन्टर अहमद नगर महाराष्ट्र बैण्ड का नेतृत्व सुबेदार मेजर शांताराम बाडकर, नाइन ग्रेनेडियर फाॅर राज रिफ पाईप बैण्ड उदयपुर का नेतृत्व सुबेदार लोकेश कुमार व नाईन ग्रेनेडियर बैण्ड का नेतृत्व नायब सूबेदार राकेश सिंह ने किया।

सोमवार का मैच

सोमवार 27 दिसम्बर को पोलो फैक्ट्री द्वारा प्रायोजित महाराजा ऑफ जोधपुर गोल्डन जुबली कप (10 गोल) टूर्नामेंट का अगला मैच जोधपुर व रजनीगंधा अचीवर्स टीमों के बीच दोपहर 3 बजे खेला जायेगा।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026