6 राज बटालियन एनसीसी व स्काउट-गाइड ने किया वृक्षारोपण

जोधपुर, श्रीसरस्वती बाल वीणा भारती उमा विद्यालय सूरसागर में वृक्षारोपण पखवाड़े के अन्तर्गत बुधवार को विद्यालय के पास स्थित पहाड़ी क्षेत्र में 6 राज बटालियन एनसीसी एवं स्काउट-गाइड, रोवर- रेंजर विद्यार्थियों ने वृक्षारोपण किया।
संस्था प्रधान ने बताया कि स्कूल में चल रहे वृक्षारोपण के लिए भूतेश्वर वन खण्ड स्थित पौधशाला से पौधे लाने का कार्य भी किया। स्काउट- मास्टर रामाराम चौधरी एवं विशन सिंह प्रजापति के नेतृत्व में नर्सरी से एक हजार पौधे लाने का काम भी किया गया। शीशम, अमरुद, पीपल, नीम, बरगद, कंरज आदि प्रजाति के पौधे नर्सरी से लाये गये। गुरुवार को पहाड़ी क्षेत्र में वृक्षारोपण कार्य संपन्न होगा।

यह भी पढ़ें – स्काउट-गाइड ने विद्यालय परिसर को एवरग्रीन बनाने के संकल्प के साथ किया वृक्षारोपण

दूरदृष्टिन्यूज की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews