कंटेनर में लादा गया 60 लाख का 6 क्विंटल अवैध गांजा बरामद,चालक गिरफ्तार

जोधपुर, जिले की ग्रामीण पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ बड़ी कार्रवाई करते हुए 6 क्विंटल से ज्यादा गांजा बरामद कर एक कंटेनर को पकड़ा है। उसमें सवार चालक को गिरफ्तार कर लिया गया है। जिससे अब पूछताछ की जा रही है। पुलिस उससे गांजे को लाने व इसे आगे बेचने के नेटवर्क का पता लगाने में जुटी है। इस क्षेत्र में गांजे की अब तक की यह सबसे बड़ी बरामदगी मानी जा रही है। अब गांजे की नई उपज आना शुरू हुई है। ऐसे में माना जा रहा है कि इन दिनों गांजे की तस्करी बढ़ सकती है।

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कयाल ने बताया कि मादक पदार्थ तस्करी की रोकथाम के लिए ग्रामीण पुलिस और स्पेशल टीम को विशेष दिशा निर्देश जारी किए हुए है। इस कड़ी में शेरगढ़ पुलिस की तरफ से बड़ी कार्रवाई की गई है।

सूचना पर की नाकाबंदी

शेरगढ़ थानाधिकारी देवेन्द्र सिंह ने बताया कि थाना क्षेत्र में बाबा रामदेव होटल मेगा हाईवे सोईन्तरा पर एक कंटेनर में अवैध रूप से गांजा परिवहन की सूचना पर मेगा हाईवे पर नाकाबंदी की गई। तब संदिग्ध कंटेनर को रूकवाकर चालक से नाम पता पूछा तो अपना नाम बाड़मेर जिले के टिम्बाणिया निवासी गणेशराम पुत्र भंवराराम देवासी होना बताया। तब कंटेनर को थाने लाकर चैक किया तो कंटेनर के केबिन के ऊपर गुप्त बड़ा बाक्स बनाया हुआ पाया, जिसको चैक किया तो अन्दर अवैध मादक पदार्थ गांजा से भरे कट्टे पाये गये। ये बाक्स अवैध मादक पदार्थो की तस्करी के लिए विशेष रूप से बनाया गया था।

25 कट्टों में भरा था गांजा

थानाधिकारी ने बताया कि 25 कट्टों में 647.900 किलोग्राम अवैध मादक पदार्थ गांजा बरामद किया गया। चालक गणेशराम से पूछताछ करने पर बताया कि उक्त कंटेनर नागपुर से अकबर खां पुत्र आरब खां निवासी समदड़ी बाड़मेर हाल बकरा मण्डी के पास जोधपुर ने मुझे सौंपा,जो गांजा तस्करी का मुख्य अभियुक्त है। जिस पर तस्कर अकबर खां को भी नामजद किया गया है। बरामद गांजा की अनुमानित बाजार मूल्य 60 लाख रुपए है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews