उत्तरकाशी के गंगनानी के पास हेलीकॉप्टर क्रैश 6 लोगों की मौत

  • एसडीआरएफ टीम मौके पर पहुंची
  • निजी कम्पनी का बताया जा रहा है हेलीकाफ्टर
  • गंगोत्री की तरफ जा रहा था हेलीकाफ्टर
  • मौके पर पहुंचे स्थानीय लोग और पुलिस प्रशासन
  • 7 यात्री सवार थे जिसमें 1गंभीर घायल है

उत्तरकाशी,(डीडीन्यूज),उत्तराखंड में उत्तरकाशी जिले के गंगनानी के पास निजी कंपनी का एक हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया जिसमें 6 लोगों की मौत हो गई और 1 गंभीर घायल बताया जा रहे है। हेलिकॉप्टर में पायलट सहित 7 लोग थे जिसमें 5 महिलाएं और 2 पुरुष थे। हेलीकॉप्टर सहस्त्रधारा हेलीपैड,देहरादून से खरसाली हेलीपैड के लिए उड़ान पर था। राहत एवं बचाव कार्य के लिए एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें तत्काल घटनास्थल पर पहुंच कर राहत कार्य शुरू किया। प्रशासन ने घायलों को हर संभव सहायता पहुंचाने एवं हादसे की जांच के निर्देश दिए हैं।

इसे भी पढ़िए – पाकिस्तान की आक्रामक कोशिशों को भारत ने किया बेअसर

प्राप्त जानकारी के अनुसार आज सुबह लगभग 8.40 बजे गंगोत्री राष्ट्रीय राजमार्ग पर गंगनानी नागराजा मंदिर के पास निजी कंपनी का एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त हो गया। जिसमे पायलट सहित 7 लोग सवार थे। जिनमे से 5 महिलाएं तथा 2 पुरुष थे। दुर्घटना में 6 लोगों की मौत हो गई तथा 1 व्यक्ति गंभीर रूप घायल हुआ।

प्रशासन पुलिस,एसडीआरएफ, एनडीआरएफ,पैरामिलेट्री, फायर, राजस्व,मेडिकल व अन्य आपदा राहत दलों के द्वारा तुरन्त मौके पर पहुंचकर सर्च और रेस्क्यू अभियान चलाते हुए गंभीर रूप से घायल व्यक्ति को एयर एम्बुलेंस के माध्यम से हायर सेन्टर भेजा गया। मृतक 6 लोगों के शवों को गहरी खाई से रेस्क्यू कर पोस्टमार्टम हेतु हायर सेंटर भेजा दिया गया।

घायल व्यक्ति एम.भास्कर पुत्र एम.नारायणअप्पा निवासी आन्ध्र प्रदेश (51 वर्ष) हैं। मृतकों में विजयालक्ष्मी रेड्डी चीरा पत्नी चीरा सुब्बा रेड्डी निवासी मुंबई महाराष्ट्र (57 वर्ष),रुचि अग्रवाल पत्नी हीरानंदानी मुम्बई महाराष्ट्र (56 वर्ष),रोविन सिंह पुत्र राम करण सिंह निवासी फतेहगंज गुजरात (पायलट) (60 वर्ष),राधा अग्रवाल पत्नी रामचन्द्र अग्रवाल निवासी आलमगिरी गंज,बरेली उत्तरप्रदेश (79 वर्ष),वेदावथी पत्नी एम भाष्कर निवासी अनन्तपुर,आन्ध्रप्रदेश (48 वर्ष), कला चन्द्रकांता सोनी पुत्री चन्द्रकान्त सोनी निवासी मुम्बई महाराष्ट्र (61 वर्ष) है।