Doordrishti News Logo

जोधपुर जिले में 6 नए राजस्व ग्राम गठित

  • मूल एवं नए ग्रामों के अभिलेखों के पृथक-पृथक संधारण करने के निर्देश
  • जिला कलक्टर ने जारी किए आदेश

जोधपुर,जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता ने एक आदेश जारी कर जोधपुर जिले में नवगठित 6 राजस्व ग्रामों से संबंधित अभिलेखों के पृथक-पृथक संधारण की कार्यवाही के लिए संबंधित तहसीलदारों को अधिकृत करते हुए इन कार्यों के निष्पादन के निर्देश दिए हैं। जिला कलक्टर द्वारा जारी आदेश के अनुसार राज्य सरकार द्वारा राजस्थान भू-राजस्व अधिनियम 1956 के तहत जोधपुर जिले में दो पंचायत समितियों में 6 नए राजस्व ग्राम गठित किए हैं। इसके अनुसार शेरगढ़ तहसील की ग्राम पंचायत साँई में बाँकासर नवीन राजस्व का गठन किया गया है।

ये भी पढ़ें-संस्कृत शिक्षकों की भर्ती से बदहाल कॉलेजों की स्थिति में होगा सुधार

इसी प्रकार बाप तहसील में 5 नए राजस्व ग्राम गठित किए गए हैं। इनमें बाप तहसील की टेपू ग्राम पंचायत में कृपासर,बड़ी सिड ग्राम पंचायत में आदमपुरा,मोडकिया ग्राम पंचायत में भारुवा नगर और बारू ग्राम पंचायत में अर्जुनपुरा तथा कोहरियों की ढाणी को नवीन राजस्व ग्राम बनाया गया है।
जिला कलेक्टर ने शेरगढ़ एवं बाप के तहसीलदारों को नवीन राजस्व ग्राम के गठन से प्रभावित राजस्व ग्रामों के अभिलेखों के पृथक-पृथक संधारण के निर्देश दिए हैं।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: