25 तोला सोना,630 ग्राम चांदी बरामद

जोधपुर, ग्रामीण पुलिस ने चलती बस में अटेची से सोना-चांदी के जैवर चोरी का पर्दाफाश कर 6 अभियुक्तों को गिरफ्तार कर 25 तोला सोना, 630 ग्राम चांदी बरामद किया है। जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण राहुल बारहट ने बताया कि 27 नवम्बर 2020 को बालेसर थाना क्षेत्र के आगोलाई से बस में यात्रा कर रहे दम्पती के अटैची से सोने-चांदी के आभुषण चुराये थे, जिसका पर्दाफाश कर 6 अभियुक्त को गिरफ्तार व 25 तोला सोना, 630 ग्राम चांदी बरामद करने में सफलता प्राप्त की है।

घटना का विवरण
28 नवम्बर 2020 को प्रार्थी नरेन्द्रसिंह पुत्र शंकर सिंह राजपुरोहित उम्र 30 वर्ष निवासी बावड़ी कला तहसील फलोदी ने थाने में एक लिखित रिपोर्ट इस आशय की पेश की जिसमें उसने बताया कि 27 नवम्बर 2020 को अपने ससुराल परालिया से वह अपनी पत्नी के साथ रवाना हुआ तो लगभग 12.40 बजे आगोलाई से एक बस जिसका न.आर जे 19 पीए 5196 लाल रंग की स्लीपर कोच बस थी उसमें चढा। चढते ही कंडेक्टर ने अटेची उसके हाथ से लेकर ड्राईवर सीट के पीछे रख दी और उन्हें पीछे बैठा दिया। देचू स्टेशन पर उतरकर वे फलोदी जाने वाली सीटी बस में बैठ गए। उस समय अटेची उसके पैरों के बीच में खड़ी थी। फलोदी में सीटी बस से उतर कर एक सफेद पीकअप गाड़ी में बैठकर घर बावड़ी कला गया। घर जाकर जब उन्होंने अटेची खोली तो उसमें से सोने के करीब 25 तोला व चांदी के 630 ग्राम के आभुषण गायब थे। जो बीच रास्ते में अज्ञात चोरों ने चोरी कर लिये थे। इस पर प्रकरण दर्ज कर अज्ञात मुलजिमो की तलाश शुरू की गई।

घटना की गंभीरता
चोरी के जघन्य अपराध तथा बड़ी मात्रा में सोने-चांदी के आभूषण चोरी होने के कारण पुलिस अधीक्षक ग्रामीण ने गंभीरता से लिया तथा चोरी को ट्रेस आउट कर मुलजिमो को हर सूरत में जल्द से जल्द गिरफ्तार करने के निर्देश थानाधिकारी बालेसर को दिये। अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण सुनिल के पंवार तथा वृताधिकारी बालेसर राजूराम के निकटतम सुपरविजन में थानाधिकारी बालेसर दीपसिंह के नेतृत्व में टीम का गठन कर अज्ञात चोरों की तलाश शुरू की गई।

घटना का पर्दाफाश
गठित टीमों ने मुखबीर एवं तकनीकी साक्ष्यों का संकलन कर मुलजिमान से सख्ताई से पुछताछ करने पर बालेसर व फलौदी फांटा के बीच चलती बस में से उक्त वारदात करना स्वीकार किया। जिस पर उक्त मुलजिमो को गिरफ्तार किया गया।
1- मोहन पुत्र जयपाल जाति सांसी उम्र 24 साल निवासी सिसाई कालीरावण तहसील हासी थाना हासी सदर जिला हिसार हरियाणा।
2- सतीश उर्फ मनु उर्फ मोनु पुत्र प्रेमसिंह जाति सासी उम्र 30 साल निवासी राजथल तहसील नारनोद थाना नारनोद जिला हिसार हरियाणा, हाल महावीर कॉलोनी हिसार।
3- अनिकेत पुत्र शमशेर जाति सांसी उम्र 20 साल निवासी कलायत थाना कलायत जिला कैथल हरियाणा।
4- धीरा पुत्र बजा जाति सांसी उम्र 58 साल निवासी किनाना थाना सदर जिन्द जिला जिन्द हरियाणा।
5- ओमप्रकाश उर्फ काशी पुत्र चतरु जाति सांसी उम्र 45 साल निवासी कनो थाना अगरवा जिला हिसार हाल महावीर कोलोनी हिसार हरियाणा।
6- चन्द्रभान पुत्र रणजीत जाति सांसी उम्र 56 साल निवासी बहलवा थाना सदर मेहम जिला रोहतक हरियाणा।
उक्त सभी 6 मुलजिमो को गिरफतार कर चोरी किये हुये सोने के आभूषण बाजुबंद जोड़ी, रखड़ी सेट,शीशफूल, आड,अगुंठी 2, कानो का टॉप्स जोड़ी, नाक की बाली तथा चांदी के आभुषण कन्दोरा,पायल जोड़ी,अगुंठी 3 जोड़ी बरामद कर मुलजिमो को जेसी करवाया।

पुरस्कृत होगी टीम
घटना का खुलाशा करने में थानाधिकारी दीपसिंह उनि,राणीदान सिंह सउनि, कानि प्रभुराम, कानि भुराराम, कानि दिनेश, कानि ओमाराम, ड्राईवर कानि राजेन्द्रसिंह की मूख्य भूमिका रही है। जिन्हें जिला पुलिस अधीक्षक जोधपुर ग्रामीण द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।