रेलवे कर्मचारी यूनियनों की मान्यता के लिए पहले दिन 58 प्रतिशत मतदान
- जोधपुर मंडल के 21 मतदान केंद्रों पर पहले दिन 5 हजार 184 रेलकर्मचारियों ने डाले वोट
- गुरुवार को दूसरे दिन भी सुबह 8 से शाम 6 बजे तक होगी वोटिंग
जोधपुर,रेलवे कर्मचारी यूनियनों की मान्यता के लिए पहले दिन 58 प्रतिशत मतदान। रेलवे में कर्मचारी यूनियनों की मान्यता के लिए बुधवार से प्रारंभ हुए मतदान के अंतर्गत जोधपुर मंडल पर 58.17 प्रतिशत रेलकर्मचारियों ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया। इसके साथ ही कर्मचारी यूनियनों की मान्यता के लिए चुनाव प्रक्रिया प्रारंभ हो गई।
उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल के चुनाव पीठासीन अधिकारी अपर मंडल रेल प्रबंधक राकेश कुमार खराड़ी ने बताया कि रेलवे कर्मचारी यूनियनों की मान्यता के लिए करवाए जा रहे गुप्त मतदान के तहत बुधवार को पहले दिन 21 मतदान केन्दों पर कुल 8 हजार 911 में से 5 हजार184 मतदाताओं ने अपने मताधिकार का प्रयोग किया इस तरह मतदान का प्रतिशत 58.17 रहा।
यह भी पढ़ें – चुनाव में किए वादे अब हो रहे पूरे-देवेन्द्र जोशी
उन्होंने बताया कि रेलवे कर्मचारी यूनियनों की मान्यता के लिए करवाए जा रहे चुनाव के लिए मतदान गुरुवार को भी निर्धारित सभी 21 मतदान केंद्रों पर जारी रहेगा तथा सुबह 8 से शाम छह बजे तक वोट डाले जा सकेंगे।
सहायक पीठासीन अधिकारी मंडल कार्मिक अधिकारी इंचार्ज अभिषेक गांधी ने बताया कि इसके अलावा 6 दिसंबर को मेड़ता रोड और जोधपुर रेलवे स्टेशन के पार्सल कार्यालय के पास एमडीडीटीआई सेंटर के मतदान केन्दों पर मंडल के रनिंग स्टाफ के लिए मतदान की व्यवस्था की गई है जहां ट्रेन मैनेजर व लोको पायलट अपने मताधिकार का प्रयोग कर सकेंगे।
जोधपुर मंडल के सभी मतदान केंद्रों पर बुधवार को मतदाताओं ने उत्साह पूर्वक और शांतिपूर्ण तरीके से मतदान किया। पीठासीन और सहायक पीठासीन अधिकारियों ने एमडीडीटीआई के भगत की कोठी डीजल शेड के मतदान केंद्रों पर औचक निरीक्षण कर मतदान की व्यवस्थाएं जांची।
नियंत्रण कक्ष से मतदान प्रक्रिया पर निगरानी
रेलवे कर्मचारी यूनियनों की मान्यता के लिए बुधवार से प्रारंभ हुई चुनाव प्रक्रिया पर निगरानी हेतु स्थापित नियंत्रण कार्यालय में पीठासीन अधिकारी राकेश कुमार,सहायक पीठासीन अधिकारी अभिषेक गांधी,नियंत्रण कक्ष प्रभारी नरेंद्र सिवासिया के नेतृत्व में 10 सदस्यों को तैनात किया गया है। जिसमें उम्मेद सिंह पातावत,सुरेन्द्र गूंद,अतुल शर्मा,मोहित जोशी, इंद्रजीत सिंह फौजदार,उमेश वैष्णव, राजेंद्र सिंह व हनुमान गुप्ता भी शामिल हैं।