जिले के 79 गांवों के सर्वे और डीपीआर के लिए 56.40 लाख स्वीकृत
- जल जीवन मिशन
- 21 गांव लोहावट ब्लॉक और 58 गांव देचू ब्लॉक के हैं
जोधपुर,जल जीवन मिशन के अंतर्गत जिले के 79 गांवों के सर्वे और डीपीआर बनाने के लिए 56.40 लाख की योजना स्वीकृत की गई है। केन्द्रीय जल शक्ति मंत्री गजेन्द्र सिंह शेखावत के निर्देश पर सर्वे और डीपीआर के लिए यह राशि स्वीकृत की गई है।
वर्तमान में सतही जल स्रोत राजीव गांधी लिफ्ट केनाल से वंचित 79 गांवों को नहर के तृतीय चरण के क्रियान्वयन के पश्चात सतही स्रोत से जोड़ने की योजना की डीपीआर बनाने की योजना को एसएलएसएस सी द्वारा स्वीकृति दी गई है। इनमें से 21 गांव लोहावट ब्लॉक और 58 गांव देचू ब्लॉक के हैं जो वर्तमान में भूजल योजना पर आधारित हैं। इन सभी को नहर से जोड़ने की योजना की डीपी आर बनाकर,आधारभूत सरंचना का सर्वे करवाकर विस्तृत योजना बनाई जाएगी।
ये भी पढ़ें- इंदिरा रसोई का ताला तोड़कर सामान ले गए चोर
जल जीवन मिशन के अंतर्गत ये 79 गांवों में से वर्तमान में 57 गांवों में आंतरिक जल वितरण तंत्र का कार्य प्रगतिरत है। फिलहाल इन्हें भूजल से लाभान्वित किया जाएगा। इस योजना की डीपीआर बनाने के पश्चात योजना की स्वीकृति उपरांत आरजीएलसी के तृतीय चरण के क्रियान्वयन के साथ इन्हें नहरी जल से लाभान्वित किया जाएगा।
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews