जोधपुर मंडल के लिए 55 इलेक्ट्रिक इंजन मंजूर

  • अब तक भगत की कोठी शेड पहुंचे 38 इलेक्ट्रिक इंजन
  • डीजल शेड में प्रारंभ हुआ इलेक्ट्रिक इंजन का रखरखाव
  • 1053 किलोमीटर रेल मार्ग का हुआ विद्युतीकरण

जोधपुर,जोधपुर मंडल के लिए 55 इलेक्ट्रिक इंजन मंजूर। रेलवे बोर्ड ने उत्तर-पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर इलेक्ट्रिक ट्रेनों के संचालन के लिए 55 इलेक्ट्रिक इंजन आवंटित किए हैं।
डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि जोधपुर मंडल पर तेजी से करवाए जा रहे विद्युतीकरण कार्यों को ध्यान में रखते हुए रेलवे बोर्ड ने इलेक्ट्रिक इंजन से ट्रेनों के संचालन के लिए 55 इलेक्ट्रिक लोको आवंटित किए हैं जिनमें से 38 इंजन जोधपुर मंडल को प्राप्त हो चुके हैं। उन्होंने बताया कि भगत की कोठी डीजल शेड को मिले 38 इलेक्ट्रिक इंजन में से 35 इंजन को ट्रेनों के संचालन में काम में लेना प्रारंभ किया जा चुका है तथा तीन इंजन इसके लिए प्रक्रियाधीन हैं।

डीआरएम ने बताया कि जोधपुर मंडल को मिले इलेक्ट्रॉनिक इंजन का रखरखाव भगत की कोठी डीजल शेड में ही किया जा रहा है तथा इनके रिपेयर और आवश्यक रखरखाव के लिए डीजल शेड के कर्मचारियों को बड़ोदरा में प्रशिक्षण दिलाया गया है।
उन्होंने बताया कि जोधपुर मंडल पर दिसंबर 2023 तक संपूर्ण विद्युतीकरण का लक्ष्य निर्धारित है। अब तक कुल 1626 में से 1053 किलोमीटर रेल मार्ग का विद्युतीकरण किया जा चुका है तथा शेष मार्गों का कार्य प्रगति पर है। वरिष्ठ मंडल यांत्रिक इंजीनियर (डीजल) जोगेंद्र मीणा ने बताया कि जोधपुर मंडल को चरणबद्ध तरीके से इलेक्ट्रिक इंजन की आपूर्ति की जा रही है तथा भगत की कोठी डीजल शेड में मुख्यतः पटियाला लोकोमेटिव यूनिट,वाराणसी लोकोमोटिव यूनिट,चितरंजन लोकोमोटिव यूनिट से इलेक्ट्रिक इंजन की आपूर्ति हो रही है। उन्होंने बताया कि भगत की कोठी डीजल शेड में अब डीजल के साथ ही इलेक्ट्रिक इंजन का रखरखाव व रिपेयर कार्य आरंभ कर दिया गया है।

यह भी पढ़ें – ऑटो मोबाइल शोरूम में चोरों ने लगाई सेंध,नगदी व लेपटॉप चुराया

इन उत्पादन इकाइयों से मिल रहे हैं इलेक्ट्रिक इंजन
जोधपुर मंडल को आवंटित किए गए कुल 55 लोकोमोटिव में से गाज़ियाबाद इलेक्ट्रिक लोको शेड से 10,कानपुर इलेक्ट्रिक लोको शेड से 1 और काजीपेट इलेक्ट्रिक लोको शेड से 2 लोकोमोटिव भगत की कोठी स्थानांतरित किए गए हैं। शेष 42 लोकोमोटिव नए हैं। ये इंजन मुख्यतः पटियाला,वाराणसी व चिरंजन लोकोमोटिव उत्पादन इकाइयों से प्राप्त हो रहे हैं।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews