जोधपुर, ग्रामीण की बाप थाना पुलिस ने देवड़ों की ढाणी, खिदरत में एक खेत में दबिश देकर वहां पर बने टांके में से अवैध देशी शराब के करीब 54 कार्टन बरामद करते हुए एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। जोधपुर ग्रामीण पुलिस अधीक्षक अनिल कायल ने बताया है कि अवैध मादक पदार्थ सप्लायरों एवं शराब तस्करों के विरूद्ध चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत सभी थानाप्रभारियों को कार्यवाही के विशेष निर्देश दे रखे हैं। जिस पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक फलोदी दीपक कुमार शर्मा व वृताधिकारी वृत फलोदी पारस सोनी के निकटतम सुपरविजन में बाप थानाप्रभारी हरीसिंह राजपुरोहित ने मुखबिर की सूचना पर मय जाब्ता देवड़ों की ढाणी, खिदरत में दबिश देकर वहां एक खेत में बने टांके में छुपाकर रखी करीब 54 कार्टन अवैध देशी शराब बरामद करते हुए देवड़ों की ढाणी, खिदरत निवासी 39 वर्षीय तस्कर हड़मानसिंह पुत्र हरीसिंह राजपूत को गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम में शामिल
ग्रामीण एसपी अनिल कयाल ने बताया है कि उक्त कार्यवाही में बाप थानाप्रभारी हरीसिंह राजपुरोहित, एएसआई जगरामाराम, हैड कांस्टेबल गायडसिंह,कांस्टेबल कमलेश, किशना राम,नवीन कुमार,रामस्वरूप, गणेश राम व मूलाराम शामिल थे। उक्त टीम को जल्द पुरस्कृत किया जाएगा।
