जोधपुर, इंस्टीट्यूट ऑफ कंपनी सेक्रेटरीज ऑफ इंडिया (आईसीएसआई) का 53वां स्थापना दिवस जोधपुर चैप्टर द्वारा मनाया गया। अध्यक्ष केशव राठी ने बताया कि संस्थान के जोधपुर चैप्टर ने इस अवसर पर “फिट इंडिया-फिट आईसीएसआई के तहत वॉकाथोन का आयोजन किया गया, जिसमे 30 से अधिक सदस्यों एवं विद्यार्थियों ने भाग लिया। इस अवसर पर योग प्रशिक्षिका पायल जैन ने सभी प्रतिभागियों को योगाभ्यास कराया तथा योग के महत्व के बारे में समझाया। अंत में अध्यक्ष राठी ने सभी प्रतिभागियों को संबोधित करते हुए आईसीएसआई के 53वें स्थापना दिवस की बधाई दी। कार्यक्रम में प्रतीक नाहटा, मयंक जैन, रश्मि, पायल चंदोरा, कोमल सक्सेना, आकांक्षा चौधरी, छवि, आदि उपस्थित थे। कार्यालय प्रभारी आनंद मिश्रा ने बताया कि जोधपुर चैप्टर के परिसर को नीले रंग की रौशनी में सजाया गया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews