50 हजार का इनामी पकड़ा बहन के घर छुपा मिला मोस्ट वांटेड
- ऑपरेशन भौकाल
- मादक पदार्थों का है तस्कर
- एमपी और राजस्थान के कई जिलों में घूमता रहा
जोधपुर,50 हजार का इनामी पकड़ा बहन के घर छुपा मिला मोस्ट वांटेड। ग्रामीण पुलिस के ऑपरेशन भोकाल के तहत एसपी की डीएसटी टीम ने बड़ी कार्रवाई करते हुए मादक पदार्थ तस्कर मोस्ट वांटेड को गिरफ्तार किया। आरोपी 1 साल से फरार चल रहा था, जिस पर रेंज आईजी ने 50 हजार रुपए के ईनामी घोषित कर रखा था।
इसे भी पढ़िए – निजीकरण का विरोध व पुरानी पेंशन योजना के लिए प्रदर्शन
आरोपी अवैध डोडा पोस्त का सप्लायर है।जो लंबे समय से फरार चल रहा था। आरोपी आंध्र प्रदेश, मध्य प्रदेश और राजस्थान के कई जिलों में फरारी काट रहा था। पुलिस ने आरोपी को उसकी बहन के यहां से पकड़ा। खेड़ापा पुलिस ने गत वर्ष 27 दिसंबर को अवैध मादक पदार्थों की तस्करी पर कार्रवाई करते हुए 97 किलो अवैध डोडा पोस्त पर कार्रवाई कर एनडीपीएस में मामला दर्ज कर जांच शुरू की।
पचास हजार का इनाम घोषित
आरोपी कूड़ निवासी सूरजाराम पुत्र प्रतापराम को वांछित करार देकर रेंज आईजी विकास कुमार ने 50 हजार रुपए का ईनाम घोषित किया।
रेंज आईजी विकास कुमार और ग्रामीण एसपी राममूर्ति जोशी के निर्देश पर एएसपी भोपाल सिंह और सीओ भूराराम खिलेरी के सुपरविजन में डीएसटी प्रभारी (एसआई) करणीदान के नेतृत्व में टीम गठित की गई। टीम ने कार्रवाई करते हुए कापरडा के कूड निवासी सुरजाराम पुत्र प्रतापराम को उसकी बहन के घर से हिरासत में लिया।
आरोपी पिछले 1 साल से आंध्र प्रदेश,मध्य प्रदेश के अलावा राजस्थान के चित्तौड़गढ़,भीलवाड़ा, अजमेर और उदयपुर आदि शहरों में अलग-अलग नाम व पहचान और हुलिया बदलकर फरारी काट रहा था। कार्रवाई में कांस्टेबल भवानी चौधरी और पप्पूराम की विशेष भूमिका रही।