Doordrishti News Logo

ज्वेलर्स से 5.15 लाख की ठगी

सोने के आइटम ले लिए,5.15 लाख का चेक देकर खाते से रूकवा दिया फोन कर सोने के दस पेंडल बनवा कर व्यापारी से ठगी

जोधपुर, शहर के कबूतरों का चौक क्षेत्र में ज्वैलरी का कारोबार करने वाले एक व्यक्ति से किसी शातिर ने ठगी कर ली। फोन कर सोने के दस पेंडल बनवाए। बाद में भुगतान के तौर पर 5.15 लाख का चेक दिया। माल ले जाने के बाद चेक को रूकवा दिया। पुलिस ने धोखाधड़ी में केस दर्ज कर अब जांच आरंभ की है।

ये भी पढ़ें- विवाद में युवक का कार में अपहरण, मारपीट कर छोड़ा

सदर बाजार पुलिस ने बताया कि कबूतरों का चौक में सुषमा ज्वैलर्स नाम से दुकान चलाने वाले निमाईदास पुत्र पंण्चानंद वैष्वण की तरफ से केस दर्ज करवाया गया। इसमें बताया कि वह ज्वैलरी बनाने का काम करता है। उसके पास में किसी चिराग सोनी नाम के शख्स का फोन आया और सोने के दस पेंडल बनाने के लिए कहा था। तब सोने के पेंडल बनाने के बाद उसे वाट्सएप पर बिल भेजा गया।

बिल 5 लाख 15 हजार 555 रूपयों का बनाया गया। इस पर उस शख्स ने एक बैंक आईडीएफसी की चेक का फोटो भेजा और रशीद दी। इसमें बाद वह दुकान पर सोने के पेेंडल लेकर चला गया। मगर उसने कारस्तानी की और चेक को बैंक से रूकवा दिया। इस तरह उसने सोने के दस पेंडलों का मूल्य 5 लाख 15 हजार 555 रूपयों की धोखाधड़ी की और पेंडल हड़प लिए।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें- http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

Related posts: