सीआरपीएफ के 478 नवारक्षीयों ने ली देश सेवा की दीक्षा
केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल का दीक्षांत परेड समारोह
जोधपुर,सीआरपीएफ के 478 नवारक्षीयों ने ली देश सेवा की दीक्षा। केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल के नवारक्षी प्रशिक्षण केन्द्र जोधपुर में आज बुनियादी प्रशिक्षण क्रम संख्या-18 (B) बैच के कुल 478 नवारक्षियों का 44 सप्ताह का सघन बुनियादी प्रशिक्षण समाप्ति पर दीक्षांत परेड समारोह का आयोजन किया गया।इस दीक्षांत परेड में डॉ. अर्चना शिवहरे,भारतीय पुलिस सेवा, महानिरीक्षक,राजस्थान सेक्टर, केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल जयपुर ने मुख्य अतिथि के रूप में परेड की सलामी ली।
मुख्य अतिथि डॉ अर्चना शिवहरे ने अपने में पास आउट नवारक्षियों व उनके परिजनों को बधाई दी। उन्होंने नवारक्षियों से कहा कि आज आप एक मजबूत कड़ी के रूप में इस गौरवशाली बल का हिस्सा बनने जा रहे हैं। इस गौरवशाली बल में अनुशासन का बहुत महत्व है एवं बुनियादी प्रशिक्षण का मकसद आपके पूरे जीवन को अनुशासन में ढालना,शारीरिक एवं मानसिक रूप से मजबूत बनाना है।
इसे भी पढ़ें – दो घरों में दिनदहाड़े व एक में रात को हुई चोरी
कठोर अनुशासन से आपमें सहन शीलता,निर्णायक युद्ध क्षमता, राष्ट्रभक्ति,राष्ट्रप्रेम,नागरिकों की सुरक्षा व सेवा भाव का संचार होता है। देश के विभिन्न राज्यों से आये ये जवान क्षेत्र,जाति-धर्म,खान-पान, रहन-सहन इत्यादि विविधताओं को दर-किनार करते हुए टीम भावना के साथ सघन बुनियादी प्रशिक्षण में सफल हुए हैं।
उन्होने बताया कि अब इन नवारिक्षयों की तैनाती भारतवर्ष के नक्सलवाद,आतंकवाद व उग्रवाद प्रभावित विभिन्न प्रान्तों/राज्यों में शान्ति,कानून व्यवस्था व आम नागरिक सुरक्षा मजबूत करने में होगी तथा आंतकवादियों व नक्सलवादियों से मुकाबला करने में इनके द्वारा आरटीसी जोधपुर में सिखलाई तमाम विद्या कारगर साबित होगी।
पुलिस उप महानिरीक्षक व प्राचार्य अशोक स्वामी ने आज के इस दीक्षांत परेड समारोह का परिचय देते हुए बताया कि नवारक्षी प्रशिक्षण संस्थान,जोधपुर में आज की दीक्षांत परेड में पास आउट होने वाले 478 नवारक्षी भारत वर्ष के 12 राज्यों से केन्द्रीय रिज़र्व पुलिस बल में भर्ती हुए। इस प्रशिक्षण संस्थान में इनका 44 सप्ताह का बुनियादी प्रशिक्षण 16 अक्टूबर 2023 को आरंभ हुआ।
इन्हें प्रशिक्षित व सुयोग्य सिपाही बनाने के लिये इस प्रशिक्षण संस्थान द्वारा इन्हें शारीरिक प्रशिक्षण,ड्रिल, शस्त्र प्रशिक्षण, यूएसी,फील्ड व बैटल क्राफ्ट,मैप रीडिंग,फायरिंग,जंगल ट्रेंनिग इत्यादि में दक्ष बनाया गया है।
इस प्रशिक्षण संस्थान द्वारा उन्हें दिए गए सघन प्रशिक्षण के सभी पहलुओं को आत्मसात करते हुए ये सभी नवारक्षी सीधे आंवटित बटालियनों में जाएगें और गौरवशाली केन्द्रीय रिजर्व पुलिस बल और देश के झंडे को सम्मान दिलाने के लिए अपनी ड्यूटी का निष्पादन सच्ची कर्तव्यनिष्ठा व ईमानदारी पूर्वक करेगें।
इस अवसर पर बुनियादी प्रशिक्षण के दौरान उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले नवारक्षियों को बेस्ट इन्डोर/आउट डोर एवं आलराउण्डर इत्यादि ट्रॉफी से सम्मानित किया गया। नवारक्षियों को उत्कृष्ट प्रशिक्षण प्रदान करने वाले प्रशिक्षकों को भी सम्मानित किया गया।
इस अवसर पर केन्द्रीय रिजर्व पुलिस के नवारक्षियों व जवानों द्वारा विभिन्न प्रकार के डेमोस्ट्रेशन दिया गया।अन्त में राहुलकुमार, कमाण्डेन्ट (मुख्य प्रशिक्षण अधिकारी),आरटी सी जोधपुर ने सभी उपस्थित मुख्य अतिथियों,अधिकारिगण,जवानों, प्रशिक्षकों, नवारक्षियों व उनके परिजन का आभार प्रकट कर धन्यवाद दिया।