43 railway employees working in Hindi will be rewarded today at the divisional manager level

हिंदी में कार्य करने वाले 43 रेलकर्मी मंडल प्रबंधक स्तर पर आज होंगे पुरस्कृत

रेलवे के राजभाषा पखवाड़े का समापन आज

जोधपुर,हिंदी में कार्य करने वाले 43 रेलकर्मी मंडल प्रबंधक स्तर पर आज होंगे पुरस्कृत। उत्तर पश्चिम रेलवे के जोधपुर मंडल पर मनाए जा रहे राजभाषा पखवाड़े का सोमवार को पुरस्कार वितरण के साथ समापन होगा।

यह भी पढ़ें – ट्रेक्टर चोरी के आरोप में एक गिरफ्तार,गाड़ी बरामद

मंडल रेल प्रबंधक कार्यालय स्थित सभाकक्ष में सुबह 11 बजे होने वाले समारोह में मंडल रेल प्रबंधक पंकज कुमार सिंह वर्ष 2023/2024 के दौरान राजभाषा हिंदी में कार्य करने और उसके व्यापक प्रचार-प्रसार करने वाले 43 रेलकर्मियों को व्यक्तिगत नकद पुरस्कार दिया जाएगा।

सहायक मंडल कार्मिक अधिकारी नरेंद्र सिवासिया ने बताया कि समारोह में पखवाड़े के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं में विजेता प्रतिभागियों को भी मंडल रेल प्रबंधक द्वारा पुरस्कृत किया जाएगा।

मंडल रेल प्रबंधक स्तर पर कर्मचारी होंगे संम्मानित
तुलछाराम,सूरज नैनिवाल,वैष्णवी अय्यर,सुप्रोतिम मुखर्जी,भगवान सहाय वर्मा,एमएम पुरोहित, मदनांतक सेन,राकेश वर्मा,महेंद्र कुमार,रुखसाना बेगम,दिनेश,रमेश कुमार कुमावत,पप्पूलाल मीणा, गजेंद्र मीणा,सागर शर्मा,मोहम्मद रमजान,सूबे सिंह,रेणु यादव,रमेश चंद्र,रंजीत कुमार,संतोष प्रकाश, रामावतार जागा,राजेश परिहार, सुरेश गूंद,कमलकिशोर कामरा, अमरचंद जाट,सतीश शर्मा,विपिन लूणवाल,सुनील मीना,बाबूलाल कुमावत,वीरेंद्र तंवर,विक्रम सिंह उज्ज्वल,राजेंद्र सिंह भाटी,कन्हैया लाल खटीक,प्रेमराज पंवार,प्रदीप कुमार बिमल,प्रदीप जांगिड़,राजेश सैनी,अरुणा गोयल,राखी,अमृत सिंह भाटी,प्रेमकुमार किरोडिया व अंकित कुमार जैमन को व्यक्तिगत नकद पुरस्कार से पुरस्कृत किया जाएगा।