Doordrishti News Logo

दोषियों को बख्शा नहीं जाएगा- कल्ला

बीडी कल्ला पहुंचे शहर की अंदरूनी क्षेत्रों में

जोधपुर, शिक्षामंत्री बीडी कल्ला भी जोधपुर में है। जोधपुर में आज वे कबूतरों का चौक क्षेत्र और सुनारों का बास क्षेत्र में पहुंचे आमजन से सौहार्द बनाने की अपील की दोनों ही समुदाय के लोगों से मिले मीडिया से बातचीत करते हुए उन्होंने कहा कि जो भी दोषी है वह बख्शे नहीं जाएंगे। कानून हाथ में लेने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई होगी।

उन्होंने पॉलिटिकल पार्टियों से भी अपील की है। उन्होंने कहा कि सभी राजनीतिक दलों को ऐसे समय में एकजुटता दिखाने का समय है। कोई भडक़ाऊ भाषण ऐसा ना हो जिससे सांप्रदायिक सौहार्द बिगड़े। उन्होंने कहा कि जोधपुर का भाईचारा प्रसिद्ध है और इसे अपनायत का शहर कहा जाता है। कानून पर विश्वास रखने की बात कहते हुए उन्होंने कहा कि पुलिस अपना काम कर रही है और लोगों को चिन्हित कर पकड़ा भी जा रहा है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – 

Related posts: