Doordrishti News Logo

दो टैंकरों में भरा 40 हजार लीटर अवैध बायोडीजल जब्त

  • जिला ग्रामीण डीएसटी की कार्रवाई
  • दो आरोपी गिरफ्तार
  • केस दर्ज

जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),दो टैंकरों में भरा 40 हजार लीटर अवैध बायो डीजल जब्त।डीएसटी जोधपुर ग्रामीण एवं पुलिस थाना भोपालगढ़ ने अवैध बायोडीजल के विरूद्ध सरहद सुरपुरा खुर्द में कार्रवाई करते हुए दो टैंकरों में भरा 40 हजार लीटर अवैध बायोडीजल जब्त किया है। साथ ही दो आरोपियों को पकड़ा है।

ज्वैलरी की चोरी और खरीद फरोख्त करने वाला हिस्ट्रीशीटर गिरफ्तार

ग्रामीण पुलिस अधीक्षक नारायण टोगस ने बताया कि जिला जोधपुर में अवैध डीजल परिवहन एवं बिक्री के विरुद्व चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत जिला विशेष टीम व आरपीएस शंकरलाल मसूरिया एवं पुलिस थाना भोपालगढ़ द्वारा संयुक्त कार्रवाई करते हुए अवैध डीजल का परिवहन एवं क्रय विक्रय करते हुए पाए जाने पर मदाना थाना सलसलाई जिला शाहजापुर मध्यप्रदेश निवासी धर्मेन्द्र कुमार पुत्र रामचन्द्र जाखड़ो की ढाणी भोपालगढ़ निवासी रामजीवन पुत्र मुलतानाराम जाट को गिरफ्तार किया है।