गेल इंडिया के प्लास्टिक दानों से भरे ट्रक से 40 कट्टा प्लास्टिक दाना चोरी

  • बासनी में खड़ा किया था ट्रक
  • तिरपाल हटाकर रस्सा काटा

जोधपुर, कानपुर के पास से गेल इंडिया कंपनी की तरफ से प्लाास्टिक दानों से भरे एक ट्रक को जोधपुर भेजा गया। 8 जून की रात को ट्रक का चालक केबिन में सो गया। सुबह उठा तब किसी शख्स ने तिरपाल हटाने के साथ रस्सा काटकर ट्रक में से 40 कट्टा प्लास्टिक दाना चोरी कर लिया। मामला रविवार को पुलिस में दर्ज करवाया गया। पुलिस अब सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाने का प्रयास कर रही है।

बासनी थाने के हैडकांस्टेबल उमेश ने बताया कि गेल इंडिया प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की तरफ से पूरे देश में प्लास्टिक दानों की सप्लाई की जाती है। कंपनी के जोधपुर में भी माल सप्लाई के लिए ट्रकों को लगा रखा है। कानपुर के नजदीक कंपनी की तरफ से एक ट्रक चालक के साथ में 6 जून को 1200 प्लास्टिक कट्टों से एक ट्रक ओरगियां से भरा गया था। इसका चालक अजमेर के नसीराबाद के बिठुर का रहने वाला रहमत खां पुत्र बादशाह खां गाड़ी को लेकर 8 जून को जोधपुर पहुंचा था। यहां बासनी इलाके में सांगरिया रोड पर ट्रक को रात में खड़ा कर केबिन में सो गया था। अगले दिन सुबह उठा तो ट्रक के तिरपाल को हटाने के  साथ रस्से कटे हुए मिले। बाद में ट्रक मालिक को इसकी जानकारी दी गई। इस पर ट्रांसपोर्ट कंपनी की तरफ से एक व्यक्ति को यहां भेजा गया। गेल इंडिया के गोदाम में यह ट्रक खाली करवाया गया तो उसमें से 40 कट्टे प्लास्टिक दाना चोरी होने का पता लगा।

हैडकांस्टेबल उमेश ने बताया कि आस पास लगे सीसीटीवी फुटेज से चोरों का पता लगाने का प्रयास किया जा रहा है। टोल नाके पर ट्रक सही सलामत आते दिखा है। मगर बाद में यह कारस्तानी हुई है।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews