कार में तस्करी 40 किलो डोडा पोस्त बरामद
कार सहित तस्कर गिरफ्तार
जोधपुर(दूरदृष्टीन्यूज),कार में तस्करी 40 किलो डोडा पोस्त बरामद। झंवर पुलिस ने मादक पदार्थों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत स्विफ्ट कार में परिवहन किए जा रहे डोडा-पोस्त को जब्त किया है। पुलिस ने 40 किलो डोडा-पोस्त बरामद कर तस्कर को गिरफ्तार किया है।
थानाधिकारी प्रहलाद सिंह ने बताया कि एक स्विफ्ट कार परिहारो की ढाणी से लूणावास खारा जा रही थी। उसे रुकवाकर तलाशी ली तो उसमें कुल 40 किलो मादक पदार्थ डोडा पोस्त बरामद हुआ। कार चालक से डोडा-पोस्त संबंधी जानकारी चाही तो वह संतोषजनक जवाब नहीं दे पाया।
इस पर पुलिस ने आरोपी चालक नैणासर कागनाडा पुलिस थाना लूणी निवासी फरसाराम पुत्र घेवरराम विश्नोई को एनडीपीएस एक्ट के तहत गिरफ्तार कर डोडा-पोस्त व कार को जब्त कर लिया। गिरफ्तार अभियुक्त से अवैध मादक पदार्थ डोडा पोस्त के खरीद फरोख्त के सम्बन्ध में पूछताछ की जा रही है।
