40.275 किलोग्राम अवैध डोडा- पोस्त जब्त आरोपी गिरफ्तार

  • ग्रामीण पुलिस का अभियान मदमर्दन
  • घर में छुपा कर रखा था डोडा पोस्त

जोधपुर,(डीडी न्यूज)। 40.275 किलोग्राम अवैध डोडा- पोस्त जब्त आरोपी गिरफ्तार। राज्य स्तर पर चलाए जा रहे अभियान मदमर्दन के तहत पुलिस थाना मतोड़ा द्वारा कार्रवाई करते हुए सरहद पडासला में एक तस्कर को दस्तयाब कर 40.275 किलो डोडा-पोस्त बरामद किया है।

इसे भी पढ़िए – डंपर ने बाइक सवारों को लिया चपेट में,दो घायल

फलोदी पुलिस अधीक्षक पूजा अवाना ने बताया कि राज्य स्तर पर चल रहे अभियान मनमर्दन के तहत समस्त थानाधिकारियों को वांछित अपराधियों की गिरफ्तारी,मादक पदार्थ व अवैध शराब के विरुद्ध धरपकड़ की कार्रवाई करने के लिए निर्देशित किया गया।

इस अभियान के तहत अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक ब्रजराजसिंह के सुपरवीजन व वृताधिकारी लोहावट संग्रामसिंह भाटी के निर्देशन में मतोड़ा थानाधिकारी अचलाराम मय टीम द्वारा कार्रवाई करते हुए सरहद पडासला में लिखमाराम पुत्र खीयाराम जाट के घर पर दबिश दी।

दबिश के दौरान 40.275 किलो डोडा पोस्त बरामद किया गया। उसे गिरफ्तार कर उसके विरूद्व एनडीपीएस एक्ट के तहत प्रकरण दर्ज किया गया है।

Related posts: