Doordrishti News Logo

जोधपुर, शहर के 4 खिलाड़ियों का राजस्थान माउंटेन साइक्लिंग टीम में (एमटीबी) चयन हुआ है। साइक्लिंग कोच क्षेत्रीय खेल प्रशिक्षक(क्षेखेप्र) केन्द्र, उम्मेद स्टेडियम जोधपुर तारा चौधरी ने बताया कि राजस्थान चयनित टीम कर्नाटक के गडग में 19 से 21 फरवरी तक होने वाली नेशनल माउंटेन साइक्लिंग चैम्पियनशिप में हिस्सा लेगी। उन्होंने बताया कि राजस्थान टीम में जोधपुर के पीयूष, रामेश्वर चौधरी, मनीषा और स्नेहल रेवर चुने गये हैं। ये चारों खिलाड़ी साइक्लिंग कोच तारा चौधरी के प्रशिक्षु हैं। राजस्थान टीम मंगलवार को रवाना होगी।