उत्तराखंड के बिनसर में दावानल में 4 जिंदा जले,4 घायल

4 घायल अस्पताल में भर्ती

अल्मोड़ा,उत्तराखंड के अल्मोड़ा जिले में बिनसर के दावानल में चार लोगों की जिंदा जलने से मौत हो गई और चार अन्य झुलस कर घायल हो गए,जिन्हे अस्पताल में भर्ती करवाया गया है, जहां उनका इलाज चल रहा है। मृतकों में एक फॉरेस्ट गार्ड भी शामिल है। ये लोग जंगल की आग बुझाने गए थे जो आग की चपेट में a गए।

इसे भी पढ़िए- राज्यमंत्री हीरालाल नागर सोमवार को जोधपुर आयेंगे

प्राप्त जानकारी के अनुसार बिनसर के जंगल में भड़की आग को बुझाने गए चार लोगों की आग में जलने से मौत हो गई तथा चार लोगों गम्भीर रूप से झुलस गए। घायलों को अल्मोड़ा के बेस अस्पताल पहुंचाया गया, जहां पर इनका इलाज चल रहा है। जिसमे से एक घायल 80 फीसदी और अन्य 45 फीसदी झुलसे हैं।

गुरुवार अपराह्न तीन बजे विनसर में आग लगने की सूचना मिलने पर इन आठ लोंगो की टीम मौके पर गई। तेज हवा हवा की वजह से आग और भी भड़क गई,जिसने विकराल रूप ले लिया। इसकी चपेट में ये लोग आ गए जिससे 4 लोग मौके पर ही मौत हो गई। 4 गंभीर घायलों को हल्द्वानी के सुशीला तिवारी हॉस्पिटल में रैफर किया गया है।

हादसे पर राज्य के मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने गहरा शोक व्यक्त किया है। मुख्यमंत्री ने कहा कि यह घटना बेहद हृदय विदारक है। दुःख की इस घड़ी में सरकार वनकर्मियों के परिजनों के साथ है। उन्होंने इस हादसे में घायल चार वनकर्मियों को तत्काल हल्द्वानी बेस अस्पताल में एयरलिफ्ट करने के निर्देश अधिकारियों को दिए हैं। जरूरत पड़ने पर गंभीर घायलों को हल्द्वानी से एम्स ऋषिकेश एयरलिफ्ट करने के भी निर्देश मुख्यमंत्री ने दिए।उन्होंने मृतक वनकर्मियों के परिजनों को 10 लाख रुपए की आर्थिक सहायता देने की घोषणा की है।