हत्या प्रयास के 4 आरोपी गिरफतार

जोधपुर,हत्या प्रयास के 4 आरोपी गिरफतार।जिले की ग्रामीण पुलिस ने थाना पीपाड़ शहर में हत्या का प्रयास के 4 आरोपियों को गिरफ्तार किया है। जिला ग्रामीण पुलिस अधीक्षक धर्मेन्द्र सिंह ने बताया कि पुलिस थाना पीपाड़ शहर में हत्या का प्रयास करने वाले 4 मुल्जिमों को गिरफ्तार किया गया। बिलाड़ा थाना क्षेत्र के तिलवासनी निवासी चन्द्रशेखर पुत्र सोहन लाल विश्नोई जिसका अभी राजकीय अस्पताल पीपाडशहर में इलाज चल रहा है, ने पर्चा बयान में बताया कि वह 16 जून को अपनी डस्टर गाड़ी से गांव तिलवासनी जाने के लिए रवाना हुआ था,गाड़ी में वह अकेला था।

पीपाड़ से रवाना होकर जालखा तिराहा मंदिर के पास पहुंचा,उसी समय तिलवासनी गांव की तरफ से एक बिना नम्बर की सफेद रंग की इनोवा आई जिसे उसकी गाड़ी के आड़े लगा दिया, जिस पर मेरे गाडी रोक दी। इनोवा गाड़ी से 6-7 युवक नीचे उतरे सभी के हाथ में लकडी व कुल्हाड़ियां थी। सभी ने नीचे उतरकर मेरी गाडी को घेर लिया व गाड़ी में तोड़फोड़ कर मेरे हाथ पैर तोड़ दिए। रिपोर्ट पर प्रकरण भादस में मुकदमा दर्ज कर तफतीश शुरू की गई।

यह भी पढ़ें – डॉ.शैलेन्द्र शर्मा मेडिसिन डिस्‍पेंसर के लिए सम्मानित

जिला पुलिस अधीक्षक ने बताया कि 16 जन को थाना पीपाड़ शहर के हल्का क्षेत्र में मुल्जिमों द्वारा प्रार्थी की डस्टर गाडी को टक्कर मारकर जानलेवा हमले की घटना को गम्भीरता से लेते हुए उक्त घटना में शरीक आरोपियों की गिरफतारी के लिए अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक भोपालसिहं लखावत के सुपरविजन मे तथा गोमाराम चौधरी वृताधिकारी बिलाडा के निर्देशन एवं चुन्नीलाल निपु थानाधिकारी पुलिस थाना पीपाड शहर के नेतृत्व में टीम गठित की गई। थानाधिकारी चुन्नीलाल मय गठित टीम द्वारा थाना हाजा पर मुकदमा दर्ज कर मुलजिमानो की तलाश हेतु घटना में शरीक आरोपियों के बारे आसुचना संकलित कर उसके ठिकानो की जानकारी एकत्रित की गई। मुल्जिम सदीप उर्फ चिन्टु, श्यामलाल उर्फ चिडिया,विक्रम उर्फ विकी,कपिल उर्फ सुन्दर आदि वारदात करने के बाद पुलिस से बचने को बार बार जगह बदल कर रह रहे थे। टीम द्वारा सदीप उर्फ चिन्टु, श्यामलाल उर्फ चिडिया,विक्रम उर्फ विकी, कपिल उर्फ सुन्दर उर्फ सुरेन्द्र वगैरा के बारे में निरन्तर आसुचना सकंलित कर गिरफ्तार किया गया।

इन्हें किया गिरफ्तार
1-श्यामलाल उर्फ चिडिया पुत्र भाकरराम विश्नोई (नैण) उम्र 36 साल पेशा ड्राईवर निवासी तिलवासनी पुलिस थाना बिलाड़ा जिला जोधपुर
2-विक्रम उर्फ विकी पुत्र गंगाविशन विश्नोई (खोखर) उम्र 32 साल पेशा मजदूरी निवासी तिलवासनी पुलिस थाना बिलाड़ा जिला जोधपुर, 3-कपिल उर्फ सुन्दर पुत्र सम्पतलाल विश्नोई (खोखर) उम्र 19 साल पेशा पढाई निवासी तिलवासनी पुलिस थाना बिलाडा जिला जोधपुर ग्रामीण 4- सन्दीप उर्फ संजय उर्फ चिन्टू पुत्र शंकरलाल विश्नोई (खोखर) उम्र 20 साल पेशा पढाई निवासी तिलवासनी पुलिस थाना बिलाडा जिला जोधपुर ग्रामीण को 18 जन को दस्तयाब कर गिरफ्तार किया गया। बारदात में शरीक मुल्जिमो की गिरफ्तारी हेतु टीमे गठित कर तलाश की जा रही है। मुख्य भूमिका सुनिल कानि की रही।

यह भी पढ़ें – रेलवे स्टेडियम पर होगा रेलवे का योगाभ्यास

थाना टीम
उक्त प्रकरण में मुख्य भूमिका निभाने वाले चुन्नीलाल निपु थानाधिकारी पुलिस थाना पीपाड शहर सुनिल विश्नोई, कानि.हड़मान राम, कानि रामप्रकाश को जिला पुलिस अधीक्षक द्वारा पुरूस्कृत किया जायेगा।