Doordrishti News Logo

मुस्लिम तेली महापंचायत के समारोह में 365 प्रतिभाएं सम्मानित

जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय के कुलपति ने किया प्रतिभाओं का सम्मान

जोधपुर,प्रतिभाओं को यदि मोटिवेशन और सही मार्गदर्शन का सहारा मिल जाये तो ये प्रतिभाएं देश और दुनिया में परिवार व मुल्क का नाम रोशन कर सकती है। जरूरत है निरन्तर अपने अनुभवों को युवाओं में साझा करने की।

यह कहना है जय नारायण व्यास विश्वविद्यालय जोधपुर के कुलपति प्रोफेसर डॉ केएल श्रीवास्तव का वे प्रान्तीय मुस्लिम तेली महापंचायत जोधपुर की ओर से कमला नेहरू नगर स्थित मौलाना अबुल कलाम आज़ाद मुस्लिम सीनियर सैकेण्डरी स्कूल के सभागर में आयोजित ‘मुस्लिम प्रतिभा सम्मान समरोह‘ में बतौर मुख्य अतिथि विद्यार्थियों को अपना उद्बोधन दे रहे थे।

365-talents-honored-in-the-ceremony-of-muslim-teli-mahapanchayat
उन्होंने कहा कि आप कुछ ऐसा सार्थक कार्य करें की, लोग आपको याद करें और अपके द्वारा किया गये कामों से आमजन को फायदा मिलता रहे। सही मायनों में लोगों के काम आना ही सर्वोत्तम उपलब्धि है।

महापंचायत के जिलाध्यक्ष अब्दुल वहीद गजदर ने कहा कि प्रदेश स्तर की मुस्लिम समाज के विभिन्न कौमों के 10वीं व 12वीं के 70 प्रतिशत से अधिक अंक अर्जित करने वाले छात्र-छात्राएं,उच्च शिक्षा में सर्वोत्तम प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थी तथा राज्य व राष्ट्रीय स्तर पर सरकारी सेवाओं में विशेष उपलब्धि हासिल करने वाले जोधपुर,जयपुर जालोर, बाडमेर, देचू, पाली, सिरोही व आस-पास के क्षेत्रों के कुल 365 विद्यार्थियों को इस सम्मान समारोह में प्रशस्ति पत्र व मोमेन्टों से सम्मानित किया गया।

संयोजक सुवाल गौरी ने बताया कि सम्मान समारोह में मुख्य रूप से जयपुर से पधारे महापंचायत के प्रदेशाध्यक्ष एवं समाजसेवी लतीफ आरको ने दसवीं व बारहवीं में 90 प्रतिशत एवं इससे अधिक अंक अर्जित करने वाले मेधावी विद्यार्थियों को नकद पांच सौ रूपये व गोल्ड मेडल सम्मान स्वरूप प्रदान किये।

मौलाना आज़ाद यूनिवर्सिटी के चेयर पर्सन मोहम्मद अतीक ने आयोजन समिति को मुबारकबाद देते हुए सभी छात्र-छात्राओं से इसी तरह निरन्तर मेहनत करते हुए देश के विकास एवं बेहतर भविष्य के लिए उच्च शिक्षा हासिल करने की अपील की।

महांपचायत के महासचिव सैयद वसीम अख्तर व कोषाध्यक्ष ताहिर कैफ ने बताया कि कार्यक्रम में बतौर विशिष्ठ अतिथि पूर्व राज्य मंत्री अशरफ अली खिलजी,डिप्टी रजिस्ट्रार सहकारिता विभाग मोहम्मद हारून,कलेक्ट्रेट से सेवानिवृत मोहम्मद निसार बेलिम,समाजेवी अमीना बानो,महापंचायत के प्रदेश महासचिव निसार अहमद खिलजी, समाजसेवी इकबाल बैण्ड बॉक्स, अय्यूब सिलावट, मोहम्मद साकिर, हमीद मदावत, यूसुफ खान खत्री, इकबाल कैफ, साजिद बेलीम,समीर बेलिम, दानिश खोखर,जाहिद सैयद, वसीम सैयद, आमिर गौरी, साहिल तुंवर, शफीकुर्रहमान गौरी, रिजवान राजा,रमीज राठौड़, जब्बार चौहान, अकरम गौरी,आमिर गौरी सहित राज्य भर से आए कई गणमान्य लोगों एवं प्रबुद्धजनों ने शिरकत कर, सम्मानित होने वाले सभी बच्चे-बच्चियों की हौंसला अफजाई की। संचालन सैयद वसीम अख्तर व ताहिर कैफ ने किया।

दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें – http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews

 

Related posts:

देर रात चाकूबाजी के आरोपी नहीं लगे हाथ फुटेज से तलाश

January 17, 2026

आर्मी पेंशनर्स अस्पताल से महिला का छह तोला सोने का हार चोरी, केस दर्ज

January 17, 2026

महिला कांस्टेबल की फोटो पर आपत्तिजनक कमेंट,केस दर्ज

January 17, 2026

आरोपी को 2 साल की कठोर सजा व 20 हजार रुपए जुर्माना

January 17, 2026

शराब की पार्टी के बाद युवक को एसयूवी से धक्का देकर नीचे फेंका आरोपी ढाबा चालक गिरफ्तार

January 17, 2026

एमबीएम विवि.में राष्ट्रीय जलशक्ति हैकाथॉन कार्यशाला सम्पन्न

January 17, 2026

शील्ड विजेताओं का जोधपुर स्टेशन पर जोरदार स्वागत

January 17, 2026

कचरा निस्तारण को 180 टन प्रतिदिन क्षमता का मैकेनाइज्ड ट्रांसफर स्टेशन बनेगा

January 17, 2026

तिब्बती ऊनी वस्त्र व्यापार संघ ने गरीबों को बांटे निःशुल्क गर्म कपड़े

January 17, 2026