नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण वंदे भारत सहित 35 ट्रेनें सोमवार को रद्द

जोधपुर से चलने और आने वाली ट्रेनों का संचालन होगा प्रभावित

जोधपुर,(डीडीन्यूज)।नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण वंदे भारत सहित 35 ट्रेनें सोमवार को रद्द। उत्तर पश्चिम रेलवे के भगत की कोठी यार्ड में तकनीकी कार्य हेतु लिए गए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक के कारण सोमवार को वंदे भारत सुपरफास्ट सहित 35 ट्रेनें रद्द रहेगी।

इसे पढ़ने के लिए यहां क्लिक कीजिए – मुख्यमंत्री का जोधपुर पहुंचने पर भाजपा ने किया स्वागत

जोधपुर डीआरएम पंकज कुमार सिंह ने बताया कि भगत की कोठी यार्ड में लोको ट्रिप शेड के कनेक्शन और शंटिंग नेक के प्रावधान के साथ-साथ स्टेबलिंग लाइनों को चालू करने के लिए लिए गए नॉन इंटरलॉकिंग ब्लॉक की वजह से सोमवार को ट्रेनों का संचालन प्रभावित रहेगा जिसके तहत 35 ट्रेनें प्रारंभिक स्टेशनों से रद्द रहेगी।

ट्रेन 12461/12462,जोधपुर- साबरमती-जोधपुर वंदे भारत सुपरफास्ट,22481,जोधपुर-दिल्ली सराय रोहिल्ला सुपर फास्ट,19225, भगत की कोठी जम्मूतवी एक्सप्रेस, 14813, जोधपुर-भोपाल एक्सप्रेस, 22977/22978,जोधपुर-जयपुर -जोधपुर सुपरफास्ट,14821/ 14822,जोधपुर-साबरमती-जोधपुर एक्सप्रेस व ट्रेन 14891,जोधपुर- हिसार एक्सप्रेस सोमवार को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।

इसी प्रकार ट्रेन 14823,जोधपुर- रेवाड़ी,74839/74840,भगत की कोठी-बाड़मेर-भगत की कोठी, 14893/14894,भगत की कोठी- पालनपुर-भगत की कोठी,14895/ 14896,भगत की कोठी-बाड़मेर- भगत की कोठी,74841/74842, भगत की कोठी-भीलड़ी-भगत की कोठी,54813/54814,जोधपुर-बाड़मेर-जोधपुर व ट्रेन 54825/ 54826,जोधपुर-बिलाड़ा-जोधपुर सोमवार को रद्द रहेगी।

उपरोक्त कारणों से ट्रेन 12465,इंदौर-जोधपुर रणथंबोर सुपरफास्ट,14801/14802, जोधपुर-इंदौर-जोधपुर एक्सप्रेस, 20491/20492,जैसलमेर-साबरमती-जैसलमेर सुपरफास्ट, 20485, जोधपुर-साबरमती सुपरफास्ट, 74843/74844, जैसलमेर-भगत की कोठी-जैसलमेर,20490, मथुरा-बाड़मेर सुपरफास्ट, 20483, भगत की कोठी-दादर सुपरफास्ट, 14808,दादर-जोधपुर एक्सप्रेस व ट्रेन 22483,जोधपुर-गांधीधाम सुपरफास्ट भी सोमवार को प्रारंभिक स्टेशन से रद्द रहेगी।