जिले में 3476 वोटरों को घर से मतदान की सुविधा

  • पंजीकरण कराने वाले 85 वर्ष के बुर्जुग व दिव्यांग को मिलेगी सुविधा
  • 14 से 21 अप्रैल तक होगी होम वोटिंग
  • अनुपस्थित व वंचित 22 से 23 अप्रैल तक कर सकेंगे वोट

जोधपुर,जिले में 3476 वोटर को घर से मतदान की सुविधा। लोकसभा चुनाव में जोधपुर जिले में 3476 वरिष्ठजन व दिव्यांग होम वोटिंग सुविधा के तहत अपने घर से मतदान करेंगे। होम वोटिंग सुविधा की पहल गत विधानसभा चुनाव से हुई थी।

यह भी पढ़ें – संदिग्ध हालात में लाखों की क्रिप्टो डेटा सर्वर मशीनों की लूट

जिला निर्वाचन अधिकारी (कलक्टर) गौरव अग्रवाल ने बताया लोकसभा आम चुनाव में होमवोटिंग की सुविधा ऐसे मतदाताओं को मिलती है जो 85 वर्ष से अधिक हो या 40 प्रतिशत से अधिक दिव्यांगता श्रेणी विशेष योग्यजन हो। उन्होंने बताया कि बूथ लेवल अधिकारीयों ने घर-घर जाकर होम वोटर की सुविधा के लिये योग्य मतदाताओं को इसके बारे में जानकारी देकर पंजीकरण किया था।

14 अप्रेल से शुरू होगी दूसरे चरण की होम वोटिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि होम वोटिंग के लिये स्पेशल वोटिंग टीम बनाई गई है। यह टीमें घर जाकर मतदान करवाएंगी। उन्होंने बताया कि ये सभी टीमें राजनीतिक दलों और उनके उम्मीदवारों की मौजूदगी में पोस्टल बैलट पेपर के माध्यम से मतदान कराने के लिये मतदाताओं के घर जायेंगी।

यह भी पढ़ें – टेलीग्राम पर टास्क पूरा करने पर पहले मिला मुनाफा फिर 19.57 लाख की ठगी

उन्होंने बताया कि लोकसभा चुनाव के दूसरे चरण में होने वाली होम वोटिंग के लिये रजिस्ट्रेशन 2 अप्रेल को पूरा हो चुका है। उन्होंने बताया कि 14 से 21 अप्रेल तक होम वोटिंग होगी। किसी कारण से मतदाता होम वोटिंग के लिये अनुपस्थित या वंचित रह जाने पर दूसरे दौर में 22 व 23 अप्रेल को घर पर वोट कर सकेंगे।

जिले में 3476 वरिष्ठजन व दिव्यांगजन करेंगे होमवोटिंग
जिला निर्वाचन अधिकारी ने बताया कि जिले के फलोदी विधानसभा में 352 वरिष्ठ नागरिक व 41 दिव्यांग जन,लोहावट में 248 वरिष्ठ नागरिक व 60 दिव्यांगजन,शेरगढ में 233 वरिष्ठ नागरिक व 49 दिव्यांगजन, ओसिंया में 257 वरिष्ठ नागरिक व 50 दिव्यांगजन,भोपालगढ में 314 वरिष्ठ नागरिक व 69 दिव्यांग,सरदारपुरा में 205 वरिष्ठ नागरिक व 94 दिव्यांगजन,जोधपुर शहर में 220 वरिष्ठ नागरिक व 27 दिव्यांगजन, सूरसागर में 275 वरिष्ठ नागरिक व 59 दिव्यांगजन,लूणी में 498 वरिष्ठ नागरिक व 57 दिव्यांगजन एवं बिलाड़ा विधानसभा क्षेत्र में 299 वरिष्ठ नागरिक व 70 दिव्यांग जनों को होम वोटिंग की सुविधा दी गई है।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews