अभियान में 313 संदिग्ध वाहन चैक 60 पुलिस एक्ट में 66 कार्रवाई
जोधपुर(डीडीन्यूज),अभियान में 313 संदिग्ध वाहन चैक 60 पुलिस एक्ट में 66 कार्रवाई।पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के निर्देशानुसार आयुक्तालय जोधपुर में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने व यातायात नियमों की पालना को लेकर मंगलवार को सायं एवं रात्रिकालीन गश्त के दौरान राजकोप ऐप पर संदिग्ध व्यक्तियों के फोटो मिलान कर संदिग्ध व्यक्तियों के विरुद्ध कार्रवाई की गई। यातायात नियमों का उल्लंघन करने पर कई गाडय़िों के चालान काटे गए।
पुलिस आयुक्त के निर्देशों की पालना में समस्त वृत अधिकारियों ने अपने- अपने क्षेत्र के सभी थानाधिकारी एवं पुलिस बल को इस अभियान के संबंध में ब्रीफ कर टीमें बनाकर रवाना किया। अभियान के दौरान दोनों जिलों पूर्व एवं पश्चिम में कुल 313 संदिग्ध वाहन चैक किए गए तथा राजकोप ऐप पर कुल 96 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान के साथ दस संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा बी भरा गया।
त्रिवर्षीय विधि पाठ्यक्रम में प्रवेश परीक्षा के प्रवेशपत्र 17 जुलाई को सांय 5 बजे तक होंगे जारी
शराब पीकर वाहन चलाने वाले 28 वाहन चालकों का 185 एमवी एक्ट के तहत,11 बंपर लगे, आठ काला शीशा लगे,तीन बिना नंबरी,एक खतरनाक तरीके,छह टैक्सी चालकों के विरुद्ध, 40 अन्य एमवी एक्ट के तहत चालान एवं 60 पुलिस एक्ट में 66 कार्रवाई की गई। पुलिस थाना करवड़ व मथानिया द्वारा एनडीपी एस एक्ट में एक-एक कार्रवाई की गई।