312 संदिग्ध वाहन चैक किए,शराब पीकर वाहन चलाते 32 के काटे चालान

जोधपुर,(डीडीन्यूज)। 312 संदिग्ध वाहन चैक किए,शराब पीकर वाहन चलाते 32 के काटे चालान। पुलिस आयुक्त राजेंद्र सिंह के निर्देशानुसार आयुक्तालय में अपराध और अवैध गतिविधियों पर अंकुश लगाने एवं यातायात नियमों की पालना हेतु गश्त के दौरान शराब पीकर वाहन चलाने वाले चालकों के विरुद्ध कार्रवाई की गई।

इसे भी पढ़ें – हिस्ट्रीशीटर के घर पुलिस की रेड 670 ग्राम अवैध अफीम का दूध बरामद,आरोपी गिरफ्तार

अभियान के दौरान जिला पूर्व एवं पश्चिम में कुल 312 संदिग्ध वाहन चैक किए गए तथा राजकोप ऐप पर कुल 145 संदिग्ध व्यक्तियों का फोटो मिलान के साथ 49 संदिग्ध व्यक्तियों का पर्चा ‘बी’ भरा गया। शराब पीकर वाहन चलाने वाले 32 वाहन चालकों का 185 एमवी एक्ट के तहत चालान काटा।

इसी तरह 11 बंपर लगे,दो बिना नंबरी,छह काला शीशा लगे,दो टैक्सी चालकों के विरुद्ध,एक रॉन्ग साइड वाहनों का एमबी एक्ट के तहत चालान तथा 60 पुलिस एक्ट में 42 कार्रवाई की गई।