31 उम्मीदवारों ने 37 नामांकन पत्र दाखिल किए

राज्य में नामांकन पत्र भरने का दूसरा दिन

जयपुर,31 उम्मीदवारों ने 37 नामांकन पत्र दाखिल किए। राज्य में विधानसभा आम चुनाव-2023 के लिए मंगलवार को नामांकन के दूसरे दिन राज्य में 29 विधानसभा क्षेत्रों के लिए 31 उम्मीदवारों ने 37 नामांकन पत्र दाखिल किए। मुख्य निर्वाचन अधिकारी प्रवीण गुप्ता ने बताया कि प्रदेश की सभी 200 विधानसभा सीटों के लिए रविवार को छोड़कर 6 नवम्बर तक सुबह 11 बजे से दोपहर 3 बजे तक नामांकन पत्र दाखिल किए जा सकते हैं। उम्मीदवारों के  शपथ पत्र निर्वाचन विभाग की वेबसाइट एवं निर्वाचन विभाग के केवायसी-ईसीआई एप पर आमजन के अवलोकन के लिए उपलब्ध कराए गए हैं।

यह भी पढ़ें – अवैध बजरी डंपर आमजन के लिए बने खतरा,फिर ली एक जान

गुप्ता ने बताया कि राज्य में दूसरे दिन सादुलशहर,रायसिंहनगर,संगरिया, झुंझुनूं,खेतड़ी,फतेहपुर,सीकर, दांतारामगढ़,कोटपूतली,फुलेरा, अजमेर दक्षिण,झोटवाड़ा,आदर्शनगर, सांगानेर,बगरू,तिजारा,सवाईमाधोपुर, टोंक,फलौदी,सूरसागर,जालोर,भीनमाल,नाथद्वारा,आसींद,शाहपुरा,मांडलगढ़,रामगंजमंडी,नदबई और बाली विधानसभा क्षेत्रों में कुल 37 नामांकन पत्र दाखिल किए गए। अब तक 37 विधानसभा क्षेत्रों में 39 उम्मीदवारों द्वारा कुल 46 नामांकन पत्र दाखिल किए गए हैं।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews