दुकान पर रेड देकर 3 हजार पाउच फेविक्विक पकड़ी

दुकानों पर नकली फेविक्विक मिल रही

जोधपुर,दुकान पर रेड देकर 3 हजार पाउच फेविक्विक पकड़ी। शहर की मंडोर पुलिस ने एक कंपनी अधिकारी की शिकायत पर दुकान पर रेड देकर वहां से भारी मात्रा में नकली फेविक्विक बरामद की है। दुकानदार के खिलाफ कॉपी राइट का केस बनाया गया है। जिस बारे में अब पड़ताल जारी है।

यह भी पढ़ें – महिला से बैग लूट का आरोपी चढ़ा पुलिस के हत्थे

मंडोर थाने के सबइंस्पेक्टर मांगीलाल ने रिपोर्ट दी। इसमें बताया कि समता लिगल एण्ड सॉलिसिटर्स के सीनियर मैनेजर सत्यवीर सिंह ने सूचना दी कि पहाडग़ंज प्रथम में एक दुकान पीडिलाइट प्राईवेट लिमिटेड कंपनी का सहारा लेकर नकली फेविक्विक बेचा जा रहा है। इस पर एसआई मांगीलाल मयजाब्ते के दुकान पर पहुंचे। दुकानदार गजेंद्र सिंह से पूछताछ करने और दुकान का माल चेक किया गया तो वहां पर 3010 पाउच नकली फेविक्विक के मिले।

कंपनी मैनेजर ने जांच में बताया कि माल नकली है। इस पर दुकानदार पहाडग़ंज में किराए पर रहने वाले गजेंद्रसिंह पुत्र किशोर सिंह के खिलाफ कॉपी राइट एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews