निशुल्क ज्योतिष शिविर में 300 लोगों ने लिया परामर्श
- 11 ज्योतिषियों को ज्योतिष गौरव सम्मान
- सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी और सीता ज्योतिष वास्तु एवं अनुसंधान केंद्र का आयोजन
जोधपुर,निशुल्क ज्योतिष शिविर में 300 लोगों ने लिया परामर्श। शहर के सामाजिक संगठन सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी और सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के संयुक्त तत्वाधान में पांचबती स्थित एक होटल में निशुल्क ज्योतिष परामर्श कार्यक्रम का आयोजन किया गया,जिसमें देश भर के 11 अलग-अलग विषयों के ज्योतिषियों ने लोगों की जिज्ञासा शांत की।
इस अवसर पर उल्लेखनीय सेवाओं के लिए 11 ज्योतिषियों को ज्योतिष गौरव सम्मान से नवाजा गया।
यह भी पढ़ें – नामी कंपनी के नाम का उपयोग कर एसेसरीज बेचने वाली तीन दुकानों पर कार्रवाई
सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी और सीता ज्योतिष एवं वास्तु अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष पंडित एसके जोशी ने बताया कि ज्योतिषी का लाभ दिलाने के लिए निशुल्क आयोजन किया गया,जिसमें लगभग 300 से अधिक लोगों ने अलग-अलग विधाओं के ज्योतिषियों से परामर्श कर अपना भविष्य जाना।
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि राजस्थान उच्च न्यायालय के पूर्व न्यायाधीश गोपाल कृष्ण व्यास थे। आध्यात्मिक चिंतक और प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ साध्वी प्रीति प्रियमवंदा विशिष्ट अतिथि थीं। इस अवसर पर मुख्य अतिथि जस्टिस गोपाल कृष्ण व्यास ने कहा कि ज्योतिष शास्त्र एक प्रत्यक्ष शास्त्र है जो समाज के प्रत्येक व्यक्ति के लिए आदि काल से ही अत्यंत उपयोगी रहा है। ज्योतिष शास्त्र के द्वारा काल ज्ञान,विभिन्न मुहूर्त,शुभाशुभ सूचनाओं का ज्ञान किया जाता है। मानव जीवन में कई ऐसे प्रश्न होते हैं जिनके समाधान के लिए ज्योतिष शास्त्र की महत्वपूर्ण भूमिका रहती है। ज्योतिष गणना के माध्यम से ग्रहों की स्थिति को समझाता है। ज्योतिष एक प्रकाश के माध्यम से अंधेरे में पथ दिखाता है। ज्योतिष हमें व्यक्तिगत और सामाजिक स्तर पर मदद करता है। हम ज्योतिष का प्रयोग एक औज़ार की तरह कर सकते हैं, यह हमें पहले से ही अवसरों के उतार- चढ़ाव को बता सकता है। कोई भी आने वाली बाधा,ज्योतिष के माध्यम से पहले ही जानी जा सकती है। ज्योतिष तीसरी आँख की तरह कार्य करता है,जो दशा और गोचर के माध्यम से बीते हुए पल और आने वाले समय के चुनाव का निर्णय कर सकते हैं।
यह भी पढ़ें – मंदिर में चोरी के प्रयास का केस दर्ज
विशिष्ट अतिथि साध्वी प्रीति प्रियमवदा ने कहा कि ज्योति+ईश =ज्योतिष। ईश्वर की आंखों की ज्योति,यानी नेत्र ही ज्योतिष हैं। हमारे भारत का सबसे पुराना शास्त्र है वैदिक ज्योतिष जो वेदों का अंग है। कहते हैं कि अथर्ववेद में ज्योतिष से संबंधित 162 श्लोक,यजुर्वेद में 44 और ऋग्वेद में 30 श्लोक हैं।आधुनिक ज्योतिष एक महत्वपूर्ण और उपयोगी विषय है जिसकी वज़ह से व्यक्ति की प्रवृति,सोच और मनोविज्ञान के चरित्र का अध्ययन कर सकते हैं। उसके लग्न,ग्रह और नक्षत्रों व दशा के माध्यम से आने वाले समय को फलित कर सकते हैं। हमारे सभी अच्छे-बुरे पहलुओं पर नज़र रखता है। ज्योतिष पारंपरिक अवधारणा है,जो हमारे अतीत, भविष्य और वर्तमान को जान सकता है। ज्योतिष हमारे ज़ीवन के पथ की रोशनी है, जो समय-समय पर प्रत्येक पहलु पर नज़र रखता है।
सोसायटी सचिव चंद्र किरण दवे ने बताया कि जन्म कुंडली और प्रश्न कुंडली विशेषज्ञ पंडित एसके जोशी, वैदिक ज्योतिष पंडित घनश्याम द्विवेदी,वास्तु और कर्म काण्ड विशेषज्ञ डॉ भैरू प्रकाश दाधीच,मेडिकल एस्ट्रोलॉजर डॉ मोनिका आर करल,वैदिक ज्योर्तिविद पंडित खींवराज शर्मा,टैरो कार्ड रीडर(हीलर) चैताली हिमांशु जवेरी व ईशानी पटेल,रेकी चिकित्सा विशेषज्ञ नवीन ओम रामावत,हस्त रेखा विशेषज्ञ पूजा शर्मा,हस्ताक्षर वास्तु एडवाइजर संदीप भार्गव और वैदिक और नमरोलॉजी ज्योतिष विशेषज्ञ इंदु चारण ने सेवाएं दी।
इस अवसर पर सभी 11 ज्योतिषियों को ज्योतिष गौरव सम्मान से नवाजा गया। इस मौके पर एडवाइजरी बोर्ड के निदेशक हस्तीमल सारस्वत और समाजसेवी अरविंद कच्छवाहा सहित सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी और सीता ज्योतिष व अनुसंधान केंद्र परिवार मौजूद था। समाज सेवा के लिए पवन बूब और किशोर सिंह पवार को सम्मानित किया गया। सफल आयोजन के लिए प्रवीण मेढ, संतोष मेहता,संतोष माहेश्वरी,दमयंती जांगिड़, अजीत सिंह राठौड़,अनिल प्रजापत,प्रभांशु जोशी,भूमित्र जोशी और निकिता जोशी को सम्मानित किया गया।
यह भी पढ़ें – इस्कॉन की जगन्नाथ रथयात्रा 7 को
समारोह को ज्योतिषी घनश्याम द्विवेदी, मोनिका आर करल और चैताली हिमांशी झवेरी ने भी संबोधित किया। प्रारंभ में सरस्वती पूजन के साथ कार्यक्रम का आगाज किया गया और सभी ज्योतिषियों का तिलक लगाकर अभिनंदन किया गया। सीता ज्योतिष और वास्तु अनुसंधान केंद्र के अध्यक्ष पंडित एसके जोशी ने गोपाल कृष्ण व्यास का अभिनंदन किया जबकि सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की अध्यक्ष विमला गट्टानी ने साध्वी प्रीति प्रियमवदा का अभिनन्दन किया। सत्यमेव जयते सिटिजन सोसायटी की एडवाइजरी बोर्ड के निदेशक प्रवीण मेढ़ ने धन्यवाद ज्ञापित किया।