जोधपुर, भारत विकास परिषद मुख्य शाखा, अखिल भारतीय कायस्थ महासभा तथा चिकित्सा विभाग के संयुक्त तत्वावधान में कोविड-19 वैक्सीनेशन शिविर का आयोजन किया गया। अध्यक्ष डॉ प्रभात माथुर और सचिव सुरेश चन्द्र भूतड़ा ने बताया कि परिषद द्वारा 14 वां शिविर आयोजित कर खंडेलवाल भवन 16 सैक्टर चौपासनी हाऊसिंग बोर्ड में निःशुल्क पहली और दूसरी डॉज कोविशिल्ड की लगाई गई।
अनिल माथुर और सोमेन्द्र माथुर ने बताया कि कुल 300 लोग वैकसीनेशन से लाभान्वित हुए। राष्ट्रीय मंत्री सेवा अनिल गोयल और प्रान्तीय अध्यक्ष जगदीश प्रसाद शर्मा ने परिषद द्वारा शिविर के आयोजन हेतु सीएमएचओ डॉ बलवन्त मंडा, आरसीएचओ डॉ कौशल दवे,डॉ निखिल माथुर और डॉ संदीप सोनी को धन्यवाद ज्ञापित किया।
अनिल गोयल, जगदीश प्रसाद शर्मा, जिला प्रमुख लोकेश कुमार मित्तल, आरएस वैष्णव,डॉ प्रभात माथुर, सुरेश चन्द्र भूतड़ा, अजय माथुर तथा एबीकेएम अध्यक्ष सोमेन्द्र माथुर, अनिल माथुर कोलरी,जगदीश लाल माथुर, डॉ ऋषि माथुर, राज कुमार आसुदानी, राजेन्द्र दवे, राजेन्द्र किशन व्यास, सीपी माथुर, पूर्व पार्षद ओमकार वर्मा, पार्षद विक्रम पंवार, जुगल किशोर चौहान, सीपी माथुर, एनके माथुर, श्याम साँगा तथा श्याम सुन्दर आदि देव नगर पीयूसी टीम द्वारा मेडिकल सेवाएं दी गई।
ये भी पढें –कांग्रेसी नेता पाली के पूर्व सांसद बद्रीराम जाखड़ की तबियत बिगड़ी
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews