बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर ट्रेन के संचालन में आज से 30 ट्रिप वृद्धि

जोधपुर,बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर ट्रेन के संचालन में आज से 30ट्रिप वृद्धि।बाड़मेर से मुनाबाव रेलवे स्टेशनों के बीच चलने वाली ट्रेन की संचालन अवधि में 1 जून से 30 ट्रिप की बढ़ोतरी की जा रही है। डीआरएम पंकज कुमार सिंह के अनुसार यात्री सुविधा और मांग के मद्देनजर ट्रेन 04879/04880,बाड़मेर-मुनाबाव-बाड़मेर स्पेशल एक्सप्रेस का 1 जून से 30 ट्रिप की वृद्धि की जा रही है।

यह भी पढ़ें – सड़क निर्माण कार्य में लगे कनिष्ठ अभियंता को मिली जान की धमकी

उन्होंने बताया कि ट्रेन 04879, बाड़मेर-मुनाबाव एक्सप्रेस का बाड़मेर से 1 से 30 जून तक तथा वापसी में ट्रेन 04880,मुनाबाव- बाड़मेर एक्सप्रेस का मुनाबाव से 2 जून से 1 जुलाई तक आवागमन में 30 ट्रिप का विस्तार किया जा रहा है जिससे यात्रियों को सुविधा मिलेगी। ट्रेन के संचालन समय व ठहराव पूर्ववत् रहेंगे।

दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews