जोधपुर, निकटवर्ती डांगियावास पुलिस ने आसंडा गांव में एक रहवासीय मकान पर रेड देकर कमरे से 30 किलो डोडा पोस्त बरामद कर वृद्ध को गिरफ्तार किया है। उससे पूछताछ की जा रही है। थानाधिकारी कन्हैयालाल ने बताया कि आसंडा गांव में रहने वाले पन्नाराम पुत्र गायडराम देवासी के मकान में अवैध डोडा पोस्त होने की सूचना मिली। इस पर रात को पुलिस की टीम ने उसके मकान पर छापा मारा। एक कमरें की तलाशी में वहां से बोरी में भरा 30 किलो डोडा पोस्त मिला। इस पर उसे एनडीपीएस एक्ट में गिरफ्तार कर लिया गया।
ये भी पढ़े – कुड़ी ब्लाइंड मर्डर: मृतक पंजाब का ट्रक चालक अथवा खलासी