जोधपुर, शहर की शास्त्रीनगर व खांडा फलसा थाना पुलिस की साइबर टीम की तत्परता से पीडि़त के 3 लाख 51 हजार रुपए ट्रेस आउट कर उन्हें रिफंड करवाए गए।
शास्त्रीनगर थानाधिकारी पकंज माथुर ने बताया कि रिद्धी अपार्टमेंट, गुलाब नगर निवासी रमेश मेहता ने रिपोर्ट दी। जिसमें बताया कि उनके मोबाइल की सिम बंद हो गई थी। जिस पर उनके पास एक मैसेज आया, जिसे रमेश मेहता ने उस शातिर को कंपनी का कर्मचारी समझ लिया।
इसके बाद बात करने के बाद उनके खाते से 3 लाख 90 हजार रुपए पार हो गए। जिस पर तुरंत पीडि़त शास्त्रीनगर थाने पहुंचा। जिस पर थानाधिकारी व खांडा फलसा थाने के साइबर टीम के कांस्टेबल सुरेश विश्नोई ने तत्परता दिखाते हुए कार्रवाई शुरू की। उन्होंने तुरंत यूपीआई से समन्वय बनाते हुए तकनीकि जानकारी ली। शातिर द्वारा ट्रांजेक्शन को ट्रेस आउट करते हुए 3 लाख 51 हजार रुपए ट्रेस आउट कर लिए। फिर पीडि़त को राशि पुन: रिफंड करवा दी। जिस पर पीडि़त ने पुलिस की टीम का आभार जताया।
ये भी पढें – एसएफआई का 22 वां जिला सम्मेलन
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन अभी डाउनलोड करें- https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews