प्रदेश में 3.5 लाख विद्यार्थी 29 अगस्त को देंगे भारत को जानो परीक्षा

  • भारत विकास परिषद राजस्थान पश्चिम प्रान्त
  • प्रतियोगिता के बैनर का किया विमोचन
  • भारत विकास परिषद की संस्कार गतिविधि के अन्तर्गत होती है परीक्षा

जोधपुर(डीडीन्यूज),प्रदेश में 3.5 लाख विद्यार्थी 29 अगस्त को देंगे भारत को जानो परीक्षा। भारत विकास परिषद 29 अगस्त को राजस्थान में भारत को जानो प्रतियोगिता आयोजित करेगा। इस प्रतियोगिता के लिए प्रदेश के 3.5 लाख विद्यार्थियों ने पंजीकरण करवाया है।यह परीक्षा परिषद द्वारा प्रकाशित भारत को जानो पुस्तक पर आधारित होगी।परीक्षा ओएमआर शीट के माध्यम से आयोजित की जायेगी जिसमें 50 बहुवैकल्पिक प्रश्ननों का उत्तर 45 मिनट में देना होगा।

क्षेत्रीय संरक्षक राधेश्याम रंगा ने बताया कि स्वामी विवेकानन्द के विचारों से प्रेरित होकर भारत विकास परिषद प्रतिवर्ष भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन करता है। स्वामी विवेकानन्द ने कहा था कि भविष्य की श्रेष्ठताओं का निर्माण अतीत की नींव पर ही सम्भव है। उन्होंने कहा कि राज्य सरकार ने प्रदेश के समस्त सरकारी व गैर सरकारी विद्यालयों को इस प्रतियोगिता में सहयोग करने के निर्देश जारी किए हैं। इसलिए राजस्थान प्रदेश में परिषद की 252 शाखाओं के 15000 से अधिक कार्यकर्ताओं द्वारा प्रदेश के समस्त विद्यालयों में सम्पर्क किया गया है तथा इसी का परिणाम है कि बड़ी संख्या में विद्यार्थियों ने अपना पंजीकरण करवाया है।

प्रान्तीय अध्यक्ष नारायण रुपराय तथा प्रान्तीय महासचिव गिरीश लोढ़ा ने बताया कि विद्यार्थियों को गौरवशाली अतीत,प्रगतिशील वर्तमान तथा सुनहरे भविष्य की सटीक व तथ्यात्मक जानकारी प्रदान करने हेतु परिषद वर्ष 2001 से राष्ट्रीय स्तर पर भारत को जानो प्रतियोगिता का आयोजन कर रहा है,जिसके सकारात्मक परिणाम प्राप्त हो रहे हैं तथा विद्यार्थियों के प्रतियोगी परीक्षाओं में चयन में सहायता मिली है।

क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव जगदीश शर्मा ने बताया कि इस प्रतियोगिता में प्रतिवर्ष देशभर में 15 लाख से अधिक विद्यार्थी भाग लेते हैं तथा 2.5 लाख से अधिक भारत को जानो पुस्तकें विद्यार्थियों में वितरित की जाती हैं। उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के प्रश्न मंच का आयोजन उच्च तकनीक तथा डिजिटल माध्यम से किया जाता जिससे विद्यार्थियों को सामान्य ज्ञान के साथ साथ आधुनिक तकनीकी दक्षता का अनुभव भी प्राप्त होता है।

4 चरणों होगी प्रतियोगिता
प्रांतीय संयोजक संस्कार रामस्वरूप भटनागर ने बताया कि भारत को जानो प्रतियोगिता चार चरणों में आयोजित की जाती है। प्रथम चरण में शाखा स्तर पर लिखित परीक्षा तथा व प्रश्नमंच का आयोजन किया जाता है। द्वितीय चरण में प्रान्त, तृतीय चरण में रीजन तथा चतुर्थ चरण में अखिल भारतीय स्तर पर प्रश्नमंच का आयोजन किया जाता है।प्रतियोगिता का आयोजन कनिष्ठ (कक्षा 6 से 8) तथा वरिष्ठ (कक्षा 9 से 12) दो वर्गों में किया जाता है।

उन्होंने बताया कि प्रतियोगिता के आयोजन की तैयारी पूर्ण कर ली गई है तथा अधिकतम विद्यार्थियों की सहभागिता के प्रयास किए जा रहे हैं। इस हेतु शाखा व प्रान्त स्तर पर टीमों का गठन किया गया है।

घर से बिछड़ी महिला तीन साल बाद परिवार से मिली

ओएमआर शीट से होगी लिखित परीक्षा
इस वर्ष लिखित परीक्षा ओएमआर शीट से करवाई जाएगी ताकि विद्यार्थी भावी प्रतियोगी परीक्षाओं हेतु तैयारी कर सकें। इस हेतु कार्यकर्ताओं को प्रशिक्षित किया गया है।

प्रतियोगिता के बैनर का विमोचन
भारत को जानो प्रतियोगिता के बैनर का विमोचन आज क्षेत्रीय संरक्षक राधेश्याम रंगा,क्षेत्रीय संयुक्त महासचिव जगदीश शर्मा,प्रान्तीय अध्यक्ष नारायण रुपराय तथा महासचिव गिरीश लोढ़ा ने किया।

इस अवसर पर प्रान्तीय वित्त सचिव रामकिशन भूतड़ा,प्रान्तीय संयोजक सम्पर्क लोकेश मित्तल,प्रान्तीय प्रकल्प प्रभारी सुरेश चन्द्र भूतड़ा, जोधपुर मारवाड़ शाखा अध्यक्ष डॉ. दिनेश पेड़ीवाल,जोधपुर मुख्य शाखा कोषाध्यक्ष अरुण कच्छवाहा,सूर्य नगरी शाखा सचिव किशोर हरवानी, भारत को जानो शाखा प्रकल्प प्रभारी गोविन्द डागा,कैलाश माथुर तथा डीके पारयानी उपस्थित थे।