राष्ट्रीय लोक अदालत में 286 प्रकरणों का निस्तारण

जोधपुर(डीडीन्यूज),राष्ट्रीय लोक अदालत में 286 प्रकरणों का निस्तारण। राष्ट्रीय विधिक सेवा प्राधिकरण नई दिल्ली के निर्देशानुसार एवं कार्यकारी अध्यक्ष, राजस्थान राज्य विधिक सेवा प्राधिकरण के सानिध्य में इस वर्ष की तृतीय राष्ट्रीय लोक अदालत का शुभारंभ द्वितीय शनिवार 13 सितंबर को राजस्थान उच्च न्यायालय,जोधपुर मुख्य पीठ में डॉ पुष्पेन्द्र सिंह भाटी, न्यायाधीश, राजस्थान उच्च न्यायालय एवं अध्यक्ष,राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति,जोधपुर ने मां सरस्वती की प्रतिमा के समक्ष दीप प्रज्जवलित कर किया।

डॉ पुष्पेन्द्र सिंह भाटी ने अपने उद्बोधन में कहा कि लोक अदालत एक ऐसा पर्व है जिसमें विधि जगत आम नागरिक की उस आखिरी कड़ी से जुड़ने का प्रयास करता है जहां उनकी मर्जी और समझाइश से सकारात्मक परिणाम प्राप्त करने का प्रयास होता है। इससे समाज में संतुष्टि और स‌द्भावना बढ़ती है। उन्होंने कहा कि राजस्थान की न्यायपालिका सब तरफ से लोक अदालत के लिए बहुत ही अच्छा कार्य कर रही है। उसी का परिणाम है कि आज लोक अदालत में पूरे राजस्थान में दूरदराज से लेकर जयपुर जोधपुर में हजारों मुकदमे निस्तारित होने की संभावना है। जिसके लिए सभी अधिवक्ता व न्यायाधीश मिलकर अथक प्रयास कर रहे हैं एवं जनभावना के अनुरूप लोक अदालत को मजबूत बनाने का प्रयास कर रहे हैं।

राष्ट्रीय लोक अदालत में 2,45,115 प्रकरणों का निस्तारण

राजस्थान उच्च न्यायालय विधिक सेवा समिति,जोधपुर के सचिव कमल छंगाणी ने बताया कि इस लोक अदालत में राजस्थान उच्च न्यायालय,जोधपुर में 04 बैंचों का गठन किया गया। जिसके तहत बैंच संख्या 1 में न्यायाधीश मुकेश राजपुरोहित,अध्यक्ष व राजेश जोशी, वरिष्ठ अधिवक्ता बतौर सदस्य व बैंच संख्या 2 में न्यायाधीश संदीप तनेजा,अध्यक्ष व धीरेन्द्र सिंह चम्पावत,वरिष्ठ अधिवक्ता बतौर सदस्य,बैंच संख्या 3 में न्यायाधीश बिपिन गुप्ता,अध्यक्ष व मनीष सिसोदिया,वरिष्ठ अधिवक्ता बतौर सदस्य व बैंच संख्या 4 में न्यायाधीश रवि चिरानिया,अध्यक्ष व डॉ.अशोक सोनी,वरिष्ठ अधिवक्ता ने बतौर सदस्य सुनवाई कर पक्षकारों के मध्य समझाइश करवाकर विभिन्न प्रकृति के कुल 286 प्रकरणों का निस्तारण कर 9,40,46,757/-के अवार्ड पारित किए गए।

Related posts:

मकर संक्रांति पर गांधी मैदान में आयोजित होगा पतंग उत्सव

January 14, 2026

पूर्व राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद तीन दिवसीय प्रवास जोधपुर पहुँचे

January 14, 2026

प्रोपर्टी कारोबारी पर डराने धमकाने व फसल नष्ट करने का आरोप

January 14, 2026

आपसी मनमुटाव के चलते पति ने पत्नी की पीठ में घोंपी कैंची

January 14, 2026

माहेश्वरी ट्रेड फेयर में कार का लॉक तोड़कर चुराए दो बैग और लेपटॉप

January 14, 2026

युवक पुलिस को देखकर भागने लगा जैकेट की जेब में मिला 300 ग्राम अफीम का दूध

January 14, 2026

कार का एक्सीलेटर दबते ही भागी महिला को चपेट में लिया,मौत

January 13, 2026

सरकारी स्कूल में आपसी विवाद के बाद नाबालिग छात्र लड़े एक घायल

January 13, 2026

विभिन्न मांगों को लेकर नर्सेज ने चिकित्सा मंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा

January 13, 2026