बालेसर के पास बस दुर्घटना में 25 लोग घायल
- मोहनगढ़ से जोधपुर की तरफ आ रही थी निजी बस
- सामने अचानक ट्रेक्टर आ जाने से बस ने संतुलन खो दिया और ट्रेक्टर से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा कर पलटी
- घायलों को एमडीएमएच रैफर किया
- प्रशासन मौके पर पंहुचा
जोधपुर,शहर के निकट मंगलवार सुबह मोहनगढ़ से जोधपुर की तरफ आ रही एक निजी बस एनएस भाटी ट्रेवल्स की सामने से अचानक ट्रेक्टर आ जाने से संतुलन खो दिया और ट्रेक्टर से टकराने के बाद डिवाइडर से टकरा कर पलट गई। जिससे बस में सवार 25 लोग घायल हो गए। घायलों को बालेसर अस्पलाल ले गए जहां उनका प्राथमिक उपचार कर 13 घायलों को एमडीएमएच रैफर किया गया। प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले के बालेसर के पास चौपन मील पर अचानक हाईवे पर ट्रैक्टर आने की वजह से बस ने संतुलन खो दिया और ट्रेक्टर से टकराकर डिवाइडर से टकराकर पलट गई। इस दुर्घटना में 25 लोग घायल हुए हैं। घायलों को बालेसर अस्पताल में उपचार के बाद 13 गम्भीर घायलों को जोधपुर मथुरादास माथुर अस्पताल में भेजा गया, जहां उनका उपचार चल रहा है।
ये भी पढ़ें- दो मकानों में चोरों ने सेेंध लगाकर नगदी और आभूषण चुराए
दुर्घटना की सूचना मिलते ही जिला कलक्टर हिमांशु गुप्ता के निर्देश पर उपखंड अधिकारी,जोधपुर नीरज मिश्रा तुरंत पहुंचे मौके पर पहुचे। एसडीएम मिश्रा ने बताया कि घटनास्थल पर प्राप्त जानकारी के अनुसार बालेसर के पास बस और ट्रैक्टर के टकराने से हुई सड़क दुर्घटना में लगभग 25 लोग घायल हुए हैं।
उन्होंने ने बताया कि दुर्घटना में घायल हुए 13 लोगों को एमडीएम अस्पताल रेफर किया गया,जहां चिकित्सकों द्वारा उनका उपचार किया जा रहा है।
ये भी पढ़ें- सर्वब्राह्मण महासभा के दशाब्दी समारोह में पंडित जोशी का सम्मान
अब तक मिली सूचना के अनुसार घायलों में सेठाराम निवासी बालेसर दुर्गावता,गीता देवी पत्नी मूलाराम सुथार ठड़िया,ललित,महेंद्र सिंह पुत्र प्रेम सिंह भालू रतनगढ़,उमेद सिंह पुत्र सांग सिंह लोडता,स्वरूप चंद पुत्र विजयपाल,घनश्याम,लूणकरण पालीवाल मंडला खुर्द,मेघ सिंह,तेज सिंह नाचना,चंदा राम,पुनाराम आसकंद्रा,कौशल्या निवासी मोहनगढ़, भगवानाराम, पूसा राम प्रजापत,
दूरदृष्टिन्यूज़ की एप्लिकेशन डाउनलोड करें-http://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews