अब्बासी कौम के 25 जोड़ों का निकाह सम्पन्न
- कौम अब्बासियान के 29वें सामुहिक शादी समारोह में पन्द्रह हजार लोगों,
- समाजसेवियों एवं जनप्रतिनिधियों ने दुल्हा-दुल्हन को दुआओं (आर्शीवाद) से नवाज़ा
- शत प्रतिशत निष्पक्ष मतदान के लिए हुई अपील
जोधपुर,अब्बासी कौम के 25 जोड़ों का निकाह सम्पन्न।अब्बासी कौम (भिश्ती)शेखावाटी गोरावाटी जुमले संस्था,जोधपुर के सदर (अध्यक्ष) सलीम पंवार ने बताया कि कौम अब्बासियान का 29वां सामुहिक विवाह शुक्रवार रात को शिप हाउस रोड स्थित कायमखानी हॉस्टल परिसर में सम्पन्न हुआ। समाज के 25 जोड़ों का निकाह शहर काजी सय्यद काजी वाहिद अली,काजी मुजाहिद अली, काजी मुशाहिद अली,काजी फरहान अली,काजी फुरकान अली व भिश्तियान नूरी मस्जिद के पेश इमाम मौलाना इमरान ने कराया।सामूहिक विवाह कमेटी के संयोजक यासीन मोहम्मद व सह संयोजक आमीन लंगा ने सामुहिक शादी को आज की सबसे बड़ी जरूरत बताते हुए कहा कि सामुहिक शादी को यादगार एवं कामयाब बनाने के लिए समाज के लोगों को विभिन्न कमेटियों के रूप में जिम्मेदारियां दी गई थी जिन्हें सभी ने ईमानदारी से निभाया।कौम के सचिव बाबू खान अब्बासी ने कहा कि 15 हजार लोगों के सामुहिक भोज व आर्शीवाद समारोह का कार्यक्रम शनिवार को कायमखानी हॉस्टल परिसर में सम्पन्न हुआ।
यह भी पढ़ें – टनल में फंसे सभी 40 मजदूर सुरक्षित,बचाव अभियान जारी
कोषाध्यक्ष मुनीर खां चौहान एवं टाट के मुंसिफ ईदू खां बैलिम ने बताया कि आर्शीवाद समारोह में राज्य पशुधन बोर्ड के पूर्व अध्यक्ष राजेन्द्र सिंह सोलंकी,महापौर उत्तर कुंती देवड़ा,निवर्तमान शहर विधायक मनीषा पंवार,शहर विधानसभा भाजपा प्रत्यासी अतुल भंसाली, सूरसागर कांग्रेस प्रत्याशी शहजाद खान,अब्बासी भिस्ती सिक्का महासभा,राजस्थान के प्रदेशाध्यक्ष मोहम्मद कय्यूम सिक्का,अखिल भारतीय अब्बासी वेलफेयर एसोसिएशन प्रदेश महासचिव मोहम्मद सद्दीक अब्बासी, अंजुमन समिति अब्बासी समाज के अध्यक्ष रियाज़ मुल्लाजी,कौम अब्बासियांन मकराना के सदर इमामुद्दीन बैलिम, उपमहापौर अब्दुल करीम जॉनी,पूर्व उपमहापौर अब्दुल गनी फौजदार, समाजसेवी इकबाल खां,पार्षद शेर मोहम्मद,पार्षद इरफान बैली,पूर्व यूथ कांग्रेस अध्यक्ष रियाज मोहम्मद,पार्षद फिरदौश वसीम खान, पार्षद नदीम इकबाल,पार्षद जावेद,पार्षद एडवोकेट असलम खान,पार्षद राजा इस्लामुद्दीन, समाजसेवी जफर खान मारवाड़,पार्षद प्रतिनिधि हाकिम मारवाड़, शमशेर खान जेडीआर,पूर्वपार्षदगण,प्रशासनिक अधिकारी, जनप्रतिनिधि व देश भर से आये कौम अब्बासियान के प्रबुद्धजनों ने दुल्हा- दुल्हन को आर्शीवाद रूपी नई खुशहाल जिन्दगी की दुआएं दी।संचालन कौम सचिव बाबू खान अब्बासी ने किया।
दूरदृष्टि न्यूज़ की एप्लीकेशन यहाँ से इनस्टॉल कीजिए – https://play.google.com/store/apps/details?id=com.digital.doordrishtinews